Ration Card Rule Changed: केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से गरीबों के लिए कई जरूरी स्कीम चला रखी हैं जिसका बड़े स्तर पर लोग फायदा भी उठा रहा है. सरकार राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) से जुड़े लोगों को चावल और गेंहू का लाभ देती है. क्या आपको पता है कि सरकार (Government) की तरफ से अब गेहूं, चावल की मात्रा में बड़ा बदलाव कर दिया है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या बदलाव कर दिया है.

दरअसल, सरकार अब राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) को कम मात्रा में चावल वितरित करने का ऐलान कर चुकी है. इसके साथ ही सरकार की ओर से गेहूं की मात्रा बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. बनाया गया नया नियम (New Rull) 1 नवंबर 2024 से लागू कर दिया गया है. इसका फायदा कई करोड़ लोगों को होने जा रहा है. पहले सरकार गेंहू की अपेक्षा चावलों का वितरण ज्यादा कर रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

कितना मिलेगा गेंहू और चावल का लाभ?

केंद्र सरकार (Central Employee) द्वारा लागू किया गया नियम राशन कार्डधारकों को जान लेना जरूरी है. सरकार ने जो नया नियम बनाया है, उसे 1 नवंबर से लागू करने का फैसला लिया है. राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) को पहले जहां राशन कार्ड को अलग-अलग मात्रा में अनाज वितरित किया जाता था. पहले 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं का वितरण किया जाताा था.

नए नियम (New Rull) में बदलाव करते हुए अब गेहूं की मात्रा में आधा किलो की बढ़ोतरी कर 2.5 किलो कर दिया है. उधर चावल की मात्रा आधार किलो कम कर दी है. यानी अब गेहूं 2.5 किलो और चावल 2.5 किलो वितरित किया जाएगा, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगा. सरकार का यह बड़ा कदम माना जा रहा है.

दरअसल, सरकार ने अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो खाद्यान्न में भी बदलाव किया है. पहले 14 किलो गेहूं और 30 किलो चावल दिए जाते थे तो अब वहीं 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं का वितरण किया जाएगा.

जल्द कराएं यह काम

केंद्र सरकार के नियमों का पालन करते हुए हुए राशन कार्डधारकों को 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करवाना जरूरी होगा. सरकार ने पहले ई केवाईसी का काम नहीं करवाया तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ई-केवाईसी नहीं कराने पर आपका राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी. इससे पहले यह काम कराने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर थी.

Recent Posts