TVS Jupiter EV: भारत में TVS कंपनी के Scooter और Bike को खूब पसंद किया जाता है. TVS ने कुछ दिन पहले Jupiter वर्जन लॉन्च किया था, जिसने मार्केट में पूरी तरह धमाल मचाने का काम किया. इस Scooter ने Activa के सभी वेरिएंट को कड़ी टक्कर देने का काम किया. पेट्रोल की महंगाई होने के साथ अब TVS ने भी Jupiter को Electric अवतार में लॉन्च करने का प्लान बना लिया है.
इस Scooter को मार्केट में शानदार रिस्पॉन्स मिल सकता है. इसके अलावा TVS XL Electric लॉन्च करने का इरादा बना रही है. इस हिसाब से कंपनी के दो नए Electric Scooter मार्केट में धमाल मचाने का काम करेंगे, जिन्हें लोगों के बीच अच्छा सपोर्ट मिल सकता है. यह एक्सपो दिल्ली में 17 से 22 जनवरी के बीच पेश हो सकता है. इनकी रेंज काफी ज्यादा और कीमत कम रहने की संभावना है. दूसरी तरफ Honda भी शानदार Scooter की लॉन्चिंग पर काम कर रही है.
Jupiter Electric Scooter को मिलेगा अच्छा रिस्पॉन्स
TVS अगले महीने Jupiter Elecric Scooter से पर्दा उठाने जा रही है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगी. इस Elecric Scooter को लोगों का बढ़िया सपोर्ट मिल सकता है. इसकी कीमत कितनी होगी, यह खुलासा तो मार्च तक ही किया जाना संभव माना जा रहा है. हालांकि, अभी TVS Motor ने बैटरी और रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
TVS Elecric Scooter की बैटरी और रेंज वर्तमान में iqube Scooter से काफी बेहतर होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही TVS इस नए Scooter को डेली यूज के हिसाब से तैयार करने का काम करेगी. जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी रहेगीय
TVS XL Electric भी जल्द भरेगा उड़ान
TVS XL Electric Scooter भी मार्केट में जल्द उड़ान भर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो TVS XL Electric Scooter में काफी शानदार फीचर्स रहने वाले हैं. इस नए वेरिएंट को भी आगामी एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है. इसके बाद नए साल की पहली तिमाही में इसे मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.
TVS XL Electric Scooter लॉन्च किया गया तो इसका सीधा मुकाबला Honda Activa Electric Scooter से होने की संभावना है. अब TVS XL Electric Scooter कब लॉन्च किया जाएगा, अभी कंपनी ने आधिकारिक रूप से तो यह जानकारी नहीं दी है. हालांकि, आगामी साल 2025 की पहली तिमाही में Honda Activa Electric Scooter लॉन्च किया जा सकता है.