नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में सर्दी की शुरुआत हो गई है. सुबह-शाम में लोगों ने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. उत्तराखंड हिमालयन इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) होने से तापमान काफी नीचे खिसक गया है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में भी तमाम जगह पर बर्फबारी (Snowfall) का दौर शुरू हो गया है. इसके अलावा बिहार, झारखंड में भी तापमान के स्तर में गिरावट होने से लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है.

तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में कई जगह बारिश होने से जलभराव हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच भारतीय मौसम विभाभ (Indian Meteorological Department) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. यहां बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

यूपी-दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में तपामान का स्तर गिरने से लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. आईएमडी के अनुसार, यूपी के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना जताई है. जिला बरेली में न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.

छठ त्योहार तक राज्य में सर्दी का स्तर बढ़ने के आसार जताए गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी ठिठुरन बढ़ने लगी है. सुबह-सुबह हल्की ठिठुरन महसूस होने लगी है। आगामी दिनों में दिल्ली में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने की संभावना जताई गई है.

इन हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के तमाम इलाकों में मौसम खराब रहने के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम और मदुरै में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

इसके साथ ही शिवगंगई, थेनी और डिंडीगुल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य के कई जिलों में वज्रपात-आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़, शिमोगा, उडुपी, चिकमगलूर, हसन और मैसूर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके सात ही कोडागु और दक्षिण कन्नड में तेज हवाओं के साथ मामूली बारिश हो सकती है.

केरल के इन इलाकों में होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथानामथिट्टा में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा इडुक्की, पलक्कड़ और त्रिशूर में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.कई जिलों में वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Recent Posts