देशभर में कई भाषाओं में कहानियों को लोगों के लिए रिलीज किया जाता है, जिसे छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिलता है. इस बीच कई भाषाओं की कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने वाले भारत के सबसे बड़े घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, ZEE5 ने अपनी ऑरिजिनल सीरीज एवं साइकोलॉजिकल ड्रामा मिथ्या द डार्कर चैप्टर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर को देखकर ही फैंस के चेहरे पर काफी उत्साह बना हुआ है.
ट्रेलर को देखकर लगता है कि जब इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा तो अच्छा सपोर्ट मिल सकता है. इस सीरीज को कपिल शर्मा के निर्देशन में बनाया गया है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट तथा रोज ऑडियो विजुअल प्रोडक्शन द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस सीरीज में दो सौतेली बहन, जूही(हुमा कुरैशी के किरदार) और रिया (अवंतिका दासानी के किरदार) के बीच बीच कठिन और बदलते रिश्तों की कहानी और संघर्ष को दिखाया गया है. बदला लेने की कहानी फैंस को खूब आकर्षित कर रही है.
मिथ्या- द डार्कर चैप्टर से जुड़ी जरूरी बातें
मिथ्या- द डार्कर चैप्टर के ट्रेलर में खूब देखा जा रहा है. दिवाली के मौके पर ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए बिल्कुल तैयार है. इसमें नवीन कस्तूरिया, रजित कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता, अवंतिका अकेरकर, रुशाद राणा और कृष्णा बिष्ट ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाकर हर किसी का दिल जीतने का काम किया है.
आप ट्रेलर में देख सकते हैं कि एक बार फिर सौतेली बहनों, जूही और रिया के बीच के जबरदस्त साइकोलॉजिकल ड्रामा की तस्वीर दिख रही है. इसके साथ ही अपनी किताब धुंध की कामयाबी का मजा ले रही जूही दुनिया में उस वक्त अचानक भूचाल आ जाता है, जब एक रहस्यमय लेखक अमित चौधरी (नवीन कस्तूरिया का किरदार) उस पर अपनी रचनाओं की चोरी का आरोप लगाने का काम करते हैं.
इतना ही नहीं रिया अभी भी अपने पिता का प्यार पाने की योजना पर काम करती दिख रही है. कैसी भी साजिश रचकर पिता का प्यार पाना चाहीत है. क्या रिया के प्यार पाने की उसकी इच्छा बदले और धोखे की लड़ाई में बदल जाएगी. वायरल हो रहे ट्रेलर में खून बनाम खून की लड़ाई दिखाई दे गई है.
हुमा कुरैशी ने क्या कहा?
मिथ्या- द डार्कर चैप्टर’पर हुमा कुरैशी ने खुशी चाहिर करते हुए बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि मैं ‘मिथ्या’ की वापसी से बहुत खुशी महसूस कर रही हूं. इस शो ने मुझे एक एक्टर के तौर पर अपनी अलग ही पहचान देकर अलग पहलू को लोगों के सामने लाने के लिए प्रेरित किया है. आगे कहा कि इस कहानी में मैंने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो हालात की वजह से लाचार महसूस करती है. जिसमें बदले की भावना भर गई.