Income Tax Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो फिर टेंशन नहीं लेनी है. सरकार की तरफ से रोजगार देने के लिए अब बड़े-बड़े कदम उठाने का काम किया जा रहा है, जिसका लोगों को बड़े स्तर पर लाभ मिल रहा है. अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो फिर यह किसी बढ़िया मौके की तरह है. सरकार की ओर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में सरकारी पदों पर भर्ती निकाल दी है.
आयक विभाग के अनुासर, वित्त मंत्रालय और राजस्व विभाग में अपीलीय न्यायाधिकरण के कई पदों के लिए भर्ती निकालने का फैसला लिया गया है. जो भी आवेदन इन पदों पर करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. उम्मीदवार आराम से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाकर आवेदन करने का काम कर सकते हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
जानिए कब तक करें आवेदन?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कुल 7 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए गए हैं. आप आराम से तमाम शर्तों के साथ यहां आवेदन करने का काम कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर निर्धारित की गई है. जिन पदों पर भर्ती की गई, उनमें सीनियर पर्सनल सेक्रेटरी, पर्सनल सेक्रेटरी, असिस्टेंट, कोर्ट मास्टर और स्टाफ गाड़ी ड्राइवर का पद शामिल है. इसके साथ ही जो भी कोई इन पदों के लिए आवेदन करने का प्लान बना रहा है नीचे कुछ जरूरी बातों को जान लें.
किन पदों पर निकली भर्ती?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जिन पदों पर भर्ती हो रही उनमें, सीनियर पर्सनल सेक्रेटरी 1 पद, पर्सनल सेक्रेटरी 3 पद, असिस्टेंट 1 पद, कोर्ट मास्टर 1 पद, स्टाफ कार चालक (साधारण ग्रेड) 1 पद है. इस तरह कुल मिलाकर 7 पदों पर भर्ती हो रही है.
कितनी मिलेगी सैलरी?
सीनियर पर्सनल सेक्रेटरी को 47600 रुपये से 151100 रुपये, इसके अलावा पर्सनल सेक्रेटरी की सैलरी 44900 रुपये से 142400 रुपये के बीच. असिस्टेंट की सैलरी 35400 रुपये से 112400 रुपये तक. कोर्ट मास्टर की सैलरी 25500 रुपये से 81100 रुपये तक. इसके साथ ही स्टाफ गाड़ी ड्राइवर (साधारण ग्रेड) 19900 रुपये से 63200 रुपये तक. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद आपको इंटरव्यू की तारीख दे दी जाएगी.
आवेदन करने से संबंधित जरूरी बातें
अगर आप भर्ती में आवेदन करना चहाते हैं तो तमाम डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म भरना होगा. नीचे दिए गए पते पर फॉर्म भेजना होगा
रजिस्ट्रार,
अपीलीय न्यायाधिकरण SAFEMA, 4वीं मंजिल,‘ए’ विंग,
लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली.