Cyclone Dana Updates: चक्रवात तूफान ‘दाना’ की दस्तक से पहले ही पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों में आंधी-तूफान का असर देखने को मिल रहा है. ओडिशा के तटीय स्थानों पर तूफान के साथ भारी बारिश देखने को मिल रही है. शमशेरगंज और फरक्का इलाकों में आंधी-तूफान की चपेट में आने से तीन नाव पलट गईं. जहां 16 मछुआरे लापता हो गए हैं. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तमाम जगह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं.
तूफान के खतरे को देखते हुए कई ट्रेनों के साथ कोलकाता से कुछ उड़ानें भी रद्द करने का फैसला लिया गया है. पश्चिम बंगाल में संभावित तूफान को देखते हुए करीब एक लाश से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सरकार की तरफ से राहत शिविरों को बनाया गया है, जहां प्रभावित लोगों को पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
The severe cyclonic storm “DANA” (pronounced as Dana) over central & adjoining northwest Bay of Bengal moved north-northwestwards with a speed of 12 kmph during past 6 hours, and lay centred at 0530 hrs IST of today, the 24th October, over northwest & adjoining central Bay of… pic.twitter.com/fPghki83YT
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 24, 2024
इन राज्यों में हो रही बारिश
चक्रवात तूफान और बारिश कई राज्यों में देखने को मिल रही है, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. तूफान के चलते असम, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में बादलों की गरज और आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है. इसके साथ ही मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.
Spiral Structure of Convective clouds associated with the Severe Cyclonic Storm "DANA" as seen from the Doppler Weather Radar at Paradip, Odisha (24Oct 2024, 1615-1915 IST)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 24, 2024
IR Animation from INSAT 3DR (24.10.2024 1315-1815 IST) shows the convective clouds associated with the… pic.twitter.com/Csby2qVqG1
तीन नाव डूबी, 16 मछुआरे लापता
चक्रवात तूफान दाना के आने से पहले पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज सहित कई हिस्सों में आंधी के साथ तूफान का दौर जारी है. अब इसकी चपेट में आकर तीन नाव डूब गईं, जिसमें 16 मछुआरे लापता हैं. सभी लापता मछुआरों की तलाश के लिए कोशिश की जा रही है. मछुआरों के दल के साथ 10 से 12 साल के कई बच्चे भी नाव में थे. प्रशासन की ओर से मना करने के बाद भी मछलियां पकड़ने निकले थे.
Rainfall Warning : 26th and 27th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 24, 2024
वर्षा की चेतावनी : 26th और 27th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #kerala #odisha #westbengal #jharkhand @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @KeralaSDMA @osdmaodisha @wbdmcd… pic.twitter.com/3r6uWrYVSZ
पश्चिम बंगाल में लोगों की सुरक्षा में जुटा प्रशासन
चक्रवाती तूफान दाना के खतरे को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को भी तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही तटवर्ती जिलों में फेरी सेवा निलंबित हैं. स्थिति सामान्य होने तक यह सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी. राज्य सरकार ने तटीय इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही को नियंत्रित करने का भी आदेश जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट पर है.