नई दिल्लीः दिवाली (Diwali) के मौके पर कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली, जिसके बाद हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सरकार ने कर्मचारियों (Government Employee) के महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) में इजाफा कर दिया है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) में इस बार भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.
पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) में यह इजाफा किया गया है, जिसके फायदा बड़ी संख्या में देखने को मिलेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) की दरें 1 जनवरी से प्रभावी मानी जाएंगी. पंजाब में नौकरी कर रहे करीब 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह लाभ मिलने वाला है, जो किसी बड़ी सौगात की तरह है. बीते दिन बुधवार को भगवंत मान ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowances) हो गया कितना?
पंजाब सीएम के मुख्यालय (CM Office) के एक प्रवक्ता ने बड़ी जानकारी देते हुए ऐलान किया है. सरकार ने एक नवंबर से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowances) देने की मंजूरी दे दी है. सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद यह अब 38 से सीधे 42 फीसदी पहुंच गया है.
सीएम ने कहा कि इस फैसले से 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों, पेंशधारकों और उनके परिजनों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कर्मचारियों को पंजाब प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि उनके हितों की रक्षा करना और उनके कल्याण के लिए यह फैसला लिया गया है. दिवाली के मौके पर पंजाब सरकार (Punjab Government) का यह किसी बड़े तोहफे की तरह माना जा रहा है.
केंद्रीय कर्मचारियों का भी बढ़ चुका डीए
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की तरफ से डीए में 3 फीसदी का इजाफा किया था. कर्मचारियों का डीए बढ़कर 53 प्रतिशत पहुंच गया, जिससे सैलरी में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. केंद्र सरकार (Central Governement) की तरफ से एक साथ तीन महीने का डीए एरियर भी जारी किया जा सकता है, जो हर किसी का बजट संवारने के लिए काफी है. इससे पहले कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी था.