नई दिल्लीः दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) की ओर से जल्द बड़े बदलाव होने वाला है. अब कमर्शियल(commercial vehicle) वाहनों के मालिकों को व्हाट्सएप (WhatsApp) पर चालान भेजने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इससे वाहन मालिकों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. अगर चालान कट गया तो विभाग की ओर से उसे व्हाट्सएप पर भेजने का काम किया जा सकेगा.
दिल्ली परिवहन विभाग(Delhi Transport Department) के अधिकारियों के मुताबिक, यह बड़े बदलाव के तौर पर माना जाएगा, जिसे जल्द ही लागू किए जाने की उम्मीद है. अगर कोई कमर्शियल वाहन (commercial vehicle) मालिक व्हाट्सएप (WhatsApp) पर नहीं तो उसे ईमेल व एसएमएस के जरिए चालान की जानकारी दी जाएगी. दिल्ली में करीब 82 लाख वाहन पंजीक्रत हैं. एक रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतिदिन 1,000 से लेकर 1,500 वाहनों के ई-चालान जारी होते हैं.
जानिए क्या होने जा रहा बदलाव?
दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) के शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, नई ट्रैफिक चालान (New Traffic Challan) प्रणाली के चालू होने के बाद ई-चालान की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी होने की संभावना है. राजधानी में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों से संबंधित चालान का अनुपालन कराने के लिए सर्विस प्रोवाइडर को नियुक्त करने की प्रक्रिया पूरी शुरू हो चुकी है.
सेवा प्रोवाइडर की सहायता से ई-चालान और बाकी सेवाओं के कलिए हाइपरलिंक, पीडीएफ और टेक्स्ट का उपयोग करके पर्सनल सामग्री बनाना और भेजने की जरूरत होगी. इसके सात ही ई-परिवहन पोर्टल से चालान प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इससे कई बड़ी सहूलियत मिलेंगी.
इसके लइए सर्विस प्रोवाइंटर सबसे पहले आपका इंटिग्रेटेड व्हाट्सएप अकाउंट(WhatsApp ACCOUNT) बनाने का काम करेगा. इस अकाउंट की हायता से परिवहन विभाग की तरफ से जारी भुगतान लिंक को वाहन मालिकों को भेजने का काम किया जा सकेगा.विकसित ऐप के पंजीकरृत यूजर को व्हाट्सएप नोटिफिकेशन और मैसेज भेजने के लिए यूजर इंटरफेस प्रदान किया जा सकेगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
मिलेंगे नोटिफिकेशन
अधिकारियों के अनुसार, व्हाट्सएप पर चालान की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में मिल सकेगी. लोगों को फोटो, वीडियो और पीडीएफ के फॉर्मेट में संदेश भेजने का काम किया जा सकेगा. व्हाट्सएप के माध्यम से वाहन मालिकों को ई-चालान, प्रमाण पत्र, यूजर मैनुअल एवं अन्य नोटिफिकेश भेजने का काम किया जा सकेगा. यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए डियू तारीख को लेकर रिमाइिंडर और भुगतान स्लिप व नोटिफिकेशन की जानकारी मिल सकेगी.