नई दिल्लीः चक्रवात ‘दाना’ (Cyclone Dana) का असर तो अब काफी धीमा पड़ गया है, जिसका संकट अब पूरी तरह से टल गया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में प्रभावित हुए स्थानों पर बारिश से पूरी तरह राहत मिल गई है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में तापमान गिरने से सर्दी का सिलसिला शुरू हो गया है. बिहार, झारखंड और यूपी के कुछ इलाकों में बादलों की गरज के साथ हल्की-फुल्की बूंदबांदी होने से तापमान का स्तर तेजी से नीचे लुढ़क गया.

उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. भारतीय मौसम विभाभ (Indian Meteorological Department) ने देश के तमाम हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी (IMD) ने बिजली गिरने क संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

कैसा रहेगा दिल्ला का मौसम?

आईएमडी(IMD) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में तापमान में गिरावट के आसार जताए गए हैं. शहर में अधिकतम तापमान 34 तो कम से कम 20 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. आगामी तीन दिनों के बीच हवा की दिशा मुख्य रूप पूर्वी रहने की उम्मीद है. तीन दिनों के दौरान भी तापमान सामान्य से ज्यादा बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही यूपी में सर्दी का स्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है. पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना भी जातई गई है. 4 दिन यूपी के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई है.

इन हिस्सों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) अगले 24 घंटे को दौरान, दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. राज्य में दो जगह बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और दक्षिण तमिलनाडु में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है.

इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत में तेज बारिश हो सकती है. इसके सात ही छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

छत्तीसगढ़ में कई जगह बारिश के आसार

आईएमडी (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते प्रदेश में मौसमी गतिविधियों में बढ़ोती रदेखने को मिली है. सरगुजा-बिलासपुर संभाग में 29-30 अक्टूबर को बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. रायपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई गई है.

Recent Posts