Vastu Tips For Money Plant: वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को बहुत ही ज्यादा शुभ और अच्छा माना जाता है। वास्तु शास्त्र ने कई पौधे ऐसे हैँ जिनके बारे में बारीकी से जानकारी दे रखी गई है, अगर इन पौधों को घर द्वार पर लगाया जाता है तो पूरा घर वैभव, धन और सम्पन्नता से भर जाता है। वैसे तो मनी प्लांट को ऑफिस से लेकर के घर तक कहीं भी आप लोग इच्छानुसार रख सकते हैँ। लेकिन अगर मनी प्लांट उगाते समय ये 2 वस्तुएँ डाल देते हैँ, तो जीवन में आने वाली सभी समस्याएं जड़ से दूर हो जाती हैँ।

मनी प्लांट लगाते समय इन बातों को रखें ध्यान में:

मनी प्लांट लगाते समय डालें थोड़ी सी शुगर

ज़ब भी आप मनी प्लांट लगा रहे हों तो इसकी मिट्टी में मात्र थोड़ी सी चीनी डालना बिलकुल भी न भूलें। वास्तु शास्त्र के अनुसार चीनी डालने से हर तरह कि रुकी हुई बरकत पूरी हो जाएगा। साथ ही आर्थिक स्थिति दिन दो गुना रात चौगुना बढ़ती चली जाएगी। ऐसे में मनी प्लांट में थोड़ी सी चीनी को अवश्य डालें। चीनी कि तासीर मीठी होती है, इसलिए इसे शुभ और अच्छा होने का प्रतीक भी माना जाता है।

मनी प्लांट को उगाते समय मिट्टी में डालें थोड़ा सा दूध

ज़ब भी आप लोग मनी प्लांट लगा रहे हों तो इसमें थोड़े से दूध को डालना बिलकुल भी न भूलें। दरअसल, वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो मनी प्लांट में दूध डालें, इससे कर्ज कि समस्या में काफी हद तक लाभ मिलेगा। साथ ही साथ धन के देवता कुबेर जी और माँ लक्ष्मी जी कि भी कृपा प्राप्त होगी। घर में अगर किसी तरह कि नीरसता छाई है या आर्थिक समस्या से आप जूझ रहे हैँ तो ये समस्या भी बिलकुल जड़ से खत्म हो जाएगी, बस इतना समझ लीजिए।

जानिए कि मनी प्लांट को किस ओर लगाना होता है शुभ

यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो, मनी प्लांट को हमेशा ऐसी दिशा कि ओर ही लगाना चाहिए, जहान से वो आपको शुभ फल दे। आप मनी प्लांट को दक्षिण – पूर्व दिशा कि ओर लगाएं। दरअसल, इस दिशा जी को गणेश भगवान का दिन भी कहा जाता है। ऐसे में सुख सम्पदा बढ़ाने का ये कार्य करते हैँ।

 

Recent Posts