Kitchen Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत ही ज्यादा अहम और महत्वपूर्ण माना गया है। वहीं, वास्तु में प्रत्येक वस्तु को बारीकी से रखने के उपाय के बारे में बताया गया है। अगर इन नियमों का ध्यान रखते हैँ तो जीवन में कभी किसी भी तरह कि समस्या नहीं होती है। वहीं, वास्तु शास्त्र में रसोई घर से जुड़े कुछ अहम नियमों के बारे में भी बताया गया है। इन्हें ध्यान में रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है।

ऐसे में चलिए जानते हैँ किचन से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में:

जानिए कि किस दिशा कि ओर है रसोई

घर कि रसोई दक्षिण पूर्व दिशा कि ओर होना अत्यन्त शुभ और अच्छा माना जाता है। रसोई ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहां से मुख्य दरवाजे से रसोई में रखा चूल्हा न दिखाई दे। ये दिशा ग्रहों के राजा सूरज कि दिशा भी मानी जाती है।

रसोई में रखें इस तरह का सामान

बिजली के उपकरण जैसे कि मिक्सी, माइक्रोवेव आदि बिजली उपकारणों को आप दक्षिण पूर्व दिशा कि ओर रख सकते हैँ। वहीं, भारी वस्तु जैसे कि बर्तन स्टैंड या अन्य भारी वस्तु को दक्षिण अथवा पश्चिम दिशा कि ओर ही रखना चाहिए।

जानिए कि किस ओर होना चाहिए स्लैब

किचन में स्लैब या बर्तन रखने कि अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा कि ओर ही बनाना चाहिए। रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसालों और खाद्य पर्दार्थ को उत्तर पश्चिम दिशा में रखे जाना चाहिए।

इन अहम बातों को भी रखें ध्यान में

भूल कर भी आपको रसोई घर के सामने शौचालय नहीं बनाना चाहिए। वहीं, शौचालय के ऊपर भी रसोई घर को नहीं बनाना चाहिए। साथ ही दक्षिण, उत्तर और पश्चिम दिशा कि ओर भूल कर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से धन कि हानि भी हो सकती है। वहीं, रोजाना रसोई कि साफ सफाई भी करनी चाहिए।

रसोई कि जो भी व्यक्ति साफ सफाई नहीं करता है, या जिस भी व्यक्ति का रसोई गंदा रहता है वहां से क्रोधित होकर माँ लक्ष्मी जी चली जाती हैँ। साथ ही माँ अन्नपूर्णा जी का भी आशीर्वाद नहीं प्राप्त हो पाता है। इसलिए रसोई को रोज साफ करें।

 

Recent Posts