Weather Alert: उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में मौसम के तापमान में गिरावट होने से लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के पहाड़ी हिस्सों में तेजी से तापमान नीचे गिर रहा है, जिससे सर्दी शुरू हो चुकी है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी यूप और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो चुका है.
इसके साथ ही राजस्थान में भी मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है. बिहार, और पंजाब के मौसम में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा दक्षिण भारत के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिल रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
आईएमडी के अनुसार, आगामी 5 दिन दिन बिहार में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है. यहां पर तापमान में किसी तरह का बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में मिनिमम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा में 7 दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.
Rainfall Warning : 21st October to 25th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 19, 2024
वर्षा की चेतावनी : 21st अक्टूबर से 25th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar #gujarat #odisha #kerala #WestBengal #AndhraPradesh @moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/u4hrh8u8zd
इन हिस्सों में बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. अगले 3-4 दिनों में दिन के साथ रात के तापमान में देखने को मिल सकती है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
डिंडोरी और अनूपपुर में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड के खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा और हज़ारीबाग में तेज बारिश हो सकती है. रामगढ़, बोकारो, धनबाद, साहेबगंज, गोड्डा और पाकुड़ में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
20th October के लिए वर्षा वितरण एवं चेतावनी #imd #india #shorts #warning #heavyrainfall #imdweatherupdate #imd #weather #andaman #Nicobar #AndhraPradesh #tamilnadu #Kerala #karnataka #Maharashtra #gujarat @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive pic.twitter.com/dmNq1RKBWp
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 19, 2024
यहां भी जमकर होगी तेज बारिश
मौसम विभाग की ओर से तमिलनाडु के सभी जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही कर्नाटक के बेलगाम, धारवाड़, गदग, बेल्लारी और उत्तर कन्नड़ में झमाझम बारिश का दौर जारी रह सकता है. वहीं, हावेरी, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुर और उडुपी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.