Weather Alert: उत्तर भारत से लेकर दक्षिणी राज्यों तक मौसम का मिजाज अब तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिसके चलते कहीं तापमान में गिरावट तो कहीं बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली व पश्चिमी यूपी के हिस्सों में कई किन मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. देश के पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान का स्तर गिरने से सुबह-शाम सर्दी का एहसास होने लगा है. इसके अलावा कश्मीर के भी तमाम इलाकों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ जाएगा. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
इन राज्यों में होगी तेज बारिश
भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) के अनुसार, देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश में भी झमाझम बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. रायलसीमा में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे लोगों के घरों में कैद रहने की सलाह दी गई है. यहां बिजली भी गिर सकती है.
Rainfall Warning : 17th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 16, 2024
वर्षा की चेतावनी : 17th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #kerala #Tamilnadu #AndhraPradesh #maharastra #karnataka@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@KeralaSDMA @tnsdma @KarnatakaSNDMC@APSDMA… pic.twitter.com/dKwj5Ots2l
तमिलानडु की राजधानी चेन्नई सहित कइ हिस्सों में अगले 12 घंटे बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, बारिश का सिलसिला 18 अक्टूबर 2024 तक जारी रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा कर्नाटक में बादलों की गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. राज्य के कई इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश देखने को मिल सकती है.
Rainfall Warning : 18th October to 21th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 16, 2024
वर्षा की चेतावनी : 18th अक्टूबर से 21th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@tnsdma @KarnatakaSNDMC… pic.twitter.com/pq7EeStJ2g
इन जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. यूपी के जिला बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा और कानपुर में झमाझम बारिश हो सकती है. इसके अलावा मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली और अलीगढ़ में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र बिहार के कई स्थानों पर अगले 24 घंटों में बादल छाए रहने के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. राज्य में कई जगह हल्की बारिश हो सकती है.