Plant Growth Tips: अक्सर आप हो या हम यहीं करते हैँ कि घर में लगे पेड़ या पौधे के अनुसार ही खाद्य और पानी डालते हैँ, ताकि इनकी ग्रोथ अच्छी हो और ये निरंतर बढ़ते जाएँ और फ्रेश रहें। पर फिर भी ये कई सूख जाते हैँ और वजह समझना मुश्किल हो जाता है। बस ऐसे में आज हम एक दवा के बारे में बतायेंगे जो पेड़ पौधों कि काफी हद तक मदद कर सकते हैँ और जिस चीज कि बात हम कर रहे हैँ वो और कुछ नहीं बल्कि फिटकरी है।
आप मानेंगे नहीं कि फिटकरी इतने कमाल कि होती है कि ये कीट नाशक कि तरह कार्य करती है। यदि किसी भी पौधे या पेड़ में कीड़े लग जाते हैँ तो मिट्टी में थोड़ा सा बस इसे मिक्स कर देना चाहिए और कुछ दिनों के बाद देखेंगे कि यहीं मुरझाये से पौधे में एक नई जान फिर से कैसे आ गई है।
फिटकरी एक ऐसा प्रदार्थ है जिसमें सल्फ़ेट और एल्यूमिनियम दोनों ही सामग्री भरपूर मात्रा में पाई जाती है।
ये दोनों ऐसे तत्व हैँ जो पेड़ पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक मानें जाते हैँ।
पीएच वैल्यू रहता है सही
यहाँ तक कि कई लोग फसलों में भी इसका इस्तेमाल करते हैँ, ये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। ये खेत के ज़ल स्तर को काफी हद तक नियंत्रित रखने में असरदार होता है, इससे हर प्रकार कि समस्या दूर होती है। ये पौधों में खाद्य कि तरह कार्य करता है, इससे पौधों को काफी हद तक खुराक मिलती है। यहाँ तक कि फसलों में लगे कीटों कि समस्या को भी जड़ से खत्म कर देता है। पेड़-पौधों हों या फ़सल हो कीटों को दूर करता है। ये साथ ही साथ फसलों में पीएच वैल्यू को भी दूर करता है। फिटकरी के इस्तेमाल से कीड़े और दीमक नहीं लगते हैँ।
फ़सल कि उत्पादन बढ़ती है
कुछ लोग फिटकरी का इस्तेमाल फ़सल के उत्पादन बढ़ाने के लिहाज से करते हैँ। अच्छा फायदा पाने के लिए फिटकरी को पहले से बारीक़ पीस लेना चाहिए और इसे पानी में मिक्स कर लेना चाहिए। फिर इस घोल को आप पेड़ या पौधों में छिड़क सकते हैँ। बूँद बूँद करके सिंचाई में डालते हैँ तो ये उत्पादन बढ़ाने के काम आती है।