Diwali Car Offers 2024: भारत में इन दिनों त्योहारी बेला चल रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है. अभी धनतेरस, दीपावाली और फिर बाद में छठ पूजा का त्योहार होना बाकी है. त्योहारी बेला के चलते ऑटो मार्केट में खरीदारी को लेकर काफी खुशी देखने को मिल रही है. अगर आप गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर चिंता ना करें, क्योंकि मार्केट में ऑटो कंपनियों की तरफ से बंपर छूट दी जा रही है.

भारत की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली टोयोटा अपनी ग्लैंजा गाड़ी पर बंपर ऑफर देने का काम कर रही है. बंपर ऑफर के साथ आप गाड़ी की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. टोयोटा ग्लैंजा को आप 20,000 रुपये सस्ते में खरीदने का काम कर सकते हैं जहां आपको बंपर फायदा मिलेगा, जो किसी बढ़िया मौके की तरह होगा. गाड़ी का माइलेज भी एकदम जबरदस्त रहने की संभावना है.

31 अक्टूबर तक मिलेगा बंपर फायदा

टोयोटा ग्लैंज गाड़ी को आप फेस्टिव सीजन में खरीदकर घर ला सकते हैं जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. इस गाड़ी के फीचर्स एकदम गजब हैं.ग्लैंजा के फेस्टिव एडिशन के तहत कंपनी डीलरशिप लेवल पर एक्सक्लूसिव एसेसरीज पैकेज देने का काम कर रही है. गाड़ी में 13 TGA पैकेज आइटम भी शामिल हैं.

गाड़ी की कीमत की बात करें तो 20,567 रुपये तक निर्धारित की गई है, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है. वहीं, पैकेज में क्रोम और ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग, बैक डोर गार्निश क्रोम और ORVM गार्निश क्रोम जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. इसके साथ ही गाड़ी में 3D फ्लोरमैट, डोर वाइजर, नेक कुशन, रियर बंपर, फेंडर फीचर्स. रियर रिफ्लेक्टर पर क्रोम एक्सेंट और वेलकम डोर लैंप जैसी खूबियां भी मिल रही हैं.

जल्द जानिए टोयोटा ग्लैंजा की कीमत

त्योहारी सीजन में अगर आप इस एडिशनल को खरीदना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. मार्केट में टोयोटा ग्लैंजा की कीमत 6.86 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. आपने गाड़ी की खरीदारी करने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर नहीं आते हैं.

गाड़ी का मुकाबला प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो से होगा. गाड़ी में ग्राहकों को 31 अक्टूबर 2024 तक कॉम्प्लीमेंट्री TGA पैकेज मिल रहे हैं. गाड़ी की क्वालिटी में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए डीलरशिप पर सर्टिफाइड टोयोटा टेकेनीशियन ये एसेसरीज लगाते हैं.

Recent Posts