India vs South Africa T20 series: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीती रात टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (South Africa T20 series) के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
लेकिन इस टीम में तीन अहम खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किन 15 खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया गया है।
South Africa T20 series के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (South Africa T20 series) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव निभाते दिखाई देने वाले हैं। लेकिन इस सीरीज में शिवम दुबे, रियान पराग और मयंक यादव दिखाई नहीं देने वाले हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को इंजरी की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है।
वहीं इस टीम में विजयकुमार वैशाख और रमनदीप सिंह की भी एंट्री हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों को पहली बार इंडियन टीम में मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि इन्हें डेब्यू का भी मौका मिलेगा या नहीं।
8 नवंबर से होगा भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आगाज
बता दें कि भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है और इस सीरीज का पहला मुकाबला हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम, डरबन में खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम इस टी20 श्रृंखला में किस तरह का प्रदर्शन दिखाती है। मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने बीते दोनों टी20 सीरीजों को 3-0 से अपने नाम किया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, विजयकुमार वैशाख, अवेश खान और यश दयाल।