Success Story of IFS Apala Mishra : देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी परीक्षा को एक महिला डॉक्टर ने क्रैक कर लिया। इन महिला डॉक्टर का नाम अपाला मिश्रा है। इन्होने खुद को परीक्षा की तैयारी के लिए पहले खुद को मेंटली तैयार किया।

आपला मिश्रा कहती हैं कि सिलेबस के अनुसार स्टडी मैटेरियल इकट्ठा करें और सही स्ट्रेटजी बनाएं। इसके अलावा अभ्यर्थी अपनी असफलताओं को स्वीकार करें और नई चुनौती के लिए खुद को तैयार करें। अगर आप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। अपाला मिश्रा डॉक्टर से अब अफसर बन चुकी हैं। उन्होंने ऑल इंडिया 9 रैंक हासिल किया है। ये बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थीं। अपाला ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई किया है। आइये इस आर्टिकल में हम Success Story of IFS Apala Mishra के बारे में जानते हैं।

IFS Apala Mishra Biography

आपला मिश्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। वर्ष 1997 में उनका जन्म आर्मी परिवार में हुआ है। उनके पिता का नाम अमिताभ मिश्रा है जो सेना में कर्नल हैं। और उनके भाई अभिलेख मिश्रा, वह सेना में मेजर हैं। अपाला की मां डॉक्टर अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्विद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हिंदी विभाग की प्रोफेसर हैं। अपाला ने देहरादून से अपनी दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की हैं। इसके बाद उन्होंने रोहिणी, दिल्ली से 12वीं तक की पढ़ाई की। वह आर्मी कॉलेज से बीडीएस की हैं जिसके बाद उन्होंने डेंटिस्ट की डिग्री प्राप्त की। अपाला मिश्रा समाज के लिए कुछ करना चाहती थीं और उनका सपना था सिविल सर्विस में अफसर बनना।

Success Story of IFS Apala Mishra

अपाला मिश्रा ने अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी मेडिकल प्रेक्टिस को बीच में ही छोड़ दिया। अपाला ने पहले दो प्रयासों में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में असफल हो गईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, वह अपने लक्ष्य की तरफ बिल्कुल अडग हो गयीं। आखिर कार अपाला मिश्रा ने अपने तीसरी प्रयास में 9वी रैंक के साथ यूपीएससी आईएफएस की टॉपर लिस्ट में शामिल हो गईं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में 275 में से 215 अंक हासिल किए। अपाला ने पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली अभ्यर्थी बनीं। वह रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं।

Recent Posts