Success Story of IAS Awanish Sharan : हर साल देश के दश लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी सिविल सर्विस की परीक्षा देते हैं जो की देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत कठिन मेहनत की जरुरत होती है।

एक अभ्यर्थी ऐसे हैं जो PCS परीक्षा में कम से कम 10 बार फेल हो चुके हैं लेकिन वो अब IAS ऑफिसर बन गए हैं। इन्होने बचपन में लालटेन की रोशनी से पढ़ाई की है। अवनीश शरण उन उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बन गए हैं जो आने वाले दिनों में UPSC परीक्षा देनें जा रहे हैं। अवनीश 10वीं कक्षा में थर्ड डिवीजन के साथ पास हुए हैं। अवनीश शरण ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में फेल हुए हैं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य की तरफ अडिग रहे। आइये इस आर्टिकल में Success Story of IAS Awanish Sharan के बारे में जानते हैं।

IAS Awanish Sharan Biography

अवनीश शरण मूलरुप से बिहार के रहने वाले हैं जिनके पिता का नाम लोकेश शरण है। इसी गरीबी के कारण उन्होंने ठान लिया था की वह अपने परिवार को हर खुशी देंगे। अवनीश के पिता बहुत मेहनती थे। अवनीश के 10वीं कक्षा में 44.7 प्रतिशत अंक थे और कक्षा 12वीं के साथ ग्रेजुएशन में भी उन्हें 60 प्रतिशत अंक मिले थे। उसके बाद उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाएं दिए है लेकिन वे असफल हो गए। इतनी असफलताओं के बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी।

Success Story of IAS Awanish Sharan
Success Story of IAS Awanish Sharan

Success Story of IAS Awanish Sharan 

अवनीश ने CDS और CPF की परीक्षा दी लेकिन परीक्षा में असफल रहे। उन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग (PCS) की भी परीक्षा दी और इस परीक्षा को उन्होंने कम से कम 10 से भी अधिक बार दिया लेकिन सभी में असफल रहे। फिर उन्होंने हर न मानते हुए संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के पहले अटेम्प्ट में इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाएं। फिर वर्ष 2009 में दूसरी प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर लिए और इस परीक्षा में वे 77वीं रैंक हासिल किएं। फिर अवनीश शरण आईएएस ऑफिसर बन गए। अवनीश अपने माइंड को हमेशा पॉजिटिव रखा करते थे।

Recent Posts