Pearl Stone Benefits: यदि किसी ग्राहक कि कुंडली में कोई ग्रह दोष होता है तो उससे जुड़े रत्न को धारण करके उस दोष को आसानी से दूर किया जा सकता है। ग्रहों के शुभ प्रभाव को बढ़ाने साथ ही जितने भी अशुभ प्रभाव हो रहे हैँ, उन्हें दूर करने के लिए मोती का धारण करना सबसे ज्यादा अच्छा और शुभ माना गया है।

मोती को ज्योतिष रत्न में भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। इसके पीछे का करण है कि इसका सीधा सम्बन्ध चन्द्रमा से है। चन्द्रमा यदि अशुभ होता है तो मोती धारण करना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।

ऐसे में मोती ग्रहण करने के बारे में, कई सारी बातें जानिए विस्तार से:

मोती धारण करने के मिलते हैँ ये शुभ लाभ:

दरअसल, चन्द्रना मस्तिष्क और मन कि शांति पर सबसे ज्यादा अच्छा असर डालता है। ऐसे में यदि आप अपने दिमाग़ और मन दोनों को स्थिर करना चाहते हैँ तो मोती के रत्न को धारण कर लेना चाहिए।

वहीं, जो लोग बहुत ही ज्यादा गुस्सैल और चिड़चिड़े से होते हैँ उन्हें भी मोती के रत्न को धारण करना चाहिए। खास बात ये है कि सिंघ और कर्क राशि यदि इसे धारण करें तो विशेष प्रभाव मिलता है।

मोती पहनने से सीधे बरसती है देवी लक्ष्मी कि कृपा

मान्यता है कि देवी लक्ष्मी जी को मोती बहुत ही ज्यादा प्रिय है। ऐसे में जीवन में अगर धन से जुड़ी दिक्क़तों को दूर करने के लिए व्यक्ति को धारण करने कि सलाह दी जाती है। लेकिन, राशि और कुंडली कि गड़ना के बाद इसे धारण करना बहुत ही ज्यादा शुभ मानें जाते हैँ।

मोती क्या है धारण करने का तरीका

मोती धारण करने के लिए चांदी कि अंगूठी को धारण करना चाहिए। मोती दरअसल चन्द्रमा से जुड़ा हुआ होता है। ऐसे में मोती को मंगलवार के दिन धारण करना अत्यन्त अच्छा और शुभ माना जाता है। हाथ कि सबसे छोटी में ही मोती को पहनना चाहिए। वहीं, कहा जाता है कि इसे पूर्णिमा के दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। अंगूठी धारण करने के लिए सबसे पहले अंगूठी को गंगा ज़ल से पवित्र करके फिर इसे फिर भगवान शिव जी और माँ पार्वती जी के चरणों में अर्पित करें।

मोतियों कि माला पहनें

गले ने मोतियों कि माला पहनने को भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।

Recent Posts