Sarkari Naukari : UKSSSC Constable Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन उम्मदवारों के लिए जारी हो गया है। उत्तराखंड में कांस्टेबल के लिए हजार से भी अधिक खाली पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसमें जिला पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) और कांस्टेबल पीएसी / आईआरबी (पुरुष) परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 29 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

यूकेएसएसएससी ने इस बार उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) और कांस्टेबल पीएसी / आईआरबी (पुरुष) के दो हजार पदों पर भर्तियां करने वाला है। 8 नवंबर 2024 से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। यूकेएसएसएससी की इस वैकेंसी में आवेदन करने की लास्ट डेट 29 नवंबर, 2024 है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस वैकेंसी में आवेदन यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें। अगर कोई भी उम्मीदवार गलत तरीके से आवेदन करते हैं तो उनके आवेदन फॉर्म को अस्वीकार कर दिया जाएगा। आइये आगे इस आर्टिकल में UKSSSC Constable Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क और इससे संबंधित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

UKSSSC Constable Recruitment 2024 Selection Process : चयन प्रक्रिया 

यूकेएसएसएससी (UKSSSC) के इस भर्ती में चयन होने के लिए कैंडिडेट्स को पहले इसकी परीक्षा पास करनी होगी। इसकी परीक्षा 2 घंटे की होगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस प्रश्न 100 अंकों के पूछे जायेंगे। ध्यान रहे, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी यानी प्रत्येक एक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 45 फीसदी अंक, अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी की उम्मीदवारों को कम से कम 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है तभी वे इस परीक्षा में पास हो पाएंगे।

उम्मीदवार को सबसे पहले शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा, इसके बाद ही उनकी लिखित परीक्षा होगी। शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए लंबाई, सीने की माप, क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, दंड बैठक और दौड़ आदि शामिल हैं।

UKSSSC Constable Recruitment 2024 Application Fee

अनारक्षित/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹300 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपए का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट यूकेएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in विजिट कर सकते हैं।

Official Website : Click Here

UKSSSC Constable Recruitment 2024 Notification : Click Here
UKSSSC Constable Recruitment 2024 Apply Direct Link : Click Here

Recent Posts