भारत में लंबे समय से रॉयल एनफील्ड के नई बाइक का इंतजार लोग इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए अपनी दमदार रॉयल एनफील्ड Bear 650 को सबके लिए पेश कर दिया है। इस बाइक की ऑफिशली तस्वीरें सामने आपने के बाद लोगों के दिलों में बेचैनी बढ़ गई है और वे इसको खरीदने के लिए बेकरार होते जा रहें हैं।

इस बाइक को जल्द ही इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA में लोगों के लिए पेश किया जाएगा जहां इसके कीमतों से भी पर्दा हटाया जा सकता है। मीडिया सूत्रों की माने तो इस बाइक को 5 नवंबर को पेश किया जा सकता है।

कैसी है Bear 650 की लुक और डिजाइन

रॉयल एनफील्ड की दमदार Bear 650 अन्य बाइक जैसे इंटरसेप्टर ,कांटिनेंटल और सुपर मैट्योर की ही तरह ट्विन प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी जो कि पांचवे नम्बर की बाइक होगी इस सेगमेंट की। आम और मूल तौर पर ये यह बाइक इंटरसेप्टर का स्क्रैंबलर मॉडल है जिसमें की कई नए फीचर्स लोगों के लिए दिए गए हैं साथ ही इसमें आपको प्रीमियम मैकेनिकल कंपोनेंट्स के साथ आ सकती है। इसकी लुक की बात की जाए तो यह आपको पहली नजर में ही अपना दीवाना बनाने में सक्षम है।

इस बाइक का कुल वजन 214 किलोग्राम है जो की स्क्रैंबलर स्टाइल है सीट्स LED हैडलैंप और टेल लैंप की सुविधा मिल जाती है। इस बाइक में आपको एलईडी इंडिकेटर्स और साइड पैनल्स पर नंबर्स लिखे हुए मिल जाते है जो की इसको अलग ही लुक देता है। इसमें आपको ग्राउंडक्लियरेंस के साथ साथ इंडियन रोड्स पर ऑफ्रोडिंग का मौका मिलता है।

रॉयल एनफील्ड बियर 650 में आपको डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंट्रोल के बजाय आपको हिमालयन और गुरिल्ला की तरह राउंड शेप TFT डिस्प्ले मिलता है जो की इसको और नि निखरता है। इसमें आपको गूगल मैप की सपोर्ट वाला फीचर्स मिल जाता है जिससे आप नेविगेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।इसको आपको ने स्विचगियर द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

पावर और परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड बियर 650 में अन्य मॉडलों की तरह ही 648सीसी का दमदार इंजन मिल जाता है जो की पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तमाल करता है। इसके अलावा इसमें आपको एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है जो की इसके डुअल एग्जॉस्ट पाइप के बदले टू इन वन सिस्टम आधारित होगी जिसमें दाईं ओर एक सिंगल एग्जॉस्ट मिलता है।

इस इंजन में आपको 47hp कि पावर के साथ 56.5Nm का टॉक जनरेट करता है। बदले गए एग्जॉस्ट के कारण यह बाइक और अधिक टॉक जनरेट करने में सक्षम मन जाता है।

कैसा है ब्रेकिंग सिस्टम

रॉयल एनफील्ड बियर 650 में आपको इंटरसेप्टर कीबतरह ही फ्रंट में 320मिमी का डिस्क यूनिट मिल जाता है। उसके रियर हिस्से में आपको 270 मिमी का डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इस बाइक में आपको डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की भी सुविधा मिलती है जो की इसको रोड पर पकड़ बनाए रखने में मदत करता है। इस बाइक में आपको नया और चौड़ा हैंडलबार मिलता है साथ ही इसमें आपको अलग से फुट पेग पोजीशन की सुविधा भी मिलती है।

Recent Posts