Government Pension Scheme For Labourers: सेंट्रल गवर्नमेंट भारत देश के नागरिकों के लिए एक साथ बहुत सारी स्कीम्स को चलाती है। खास बात ये है कि करोड़ों कि आबादी में लोग इन स्कीम का खूब फायदा भी उठाते हैँ। वहीं, सरकार किसी एक नहीं बल्कि अलग अलग लोगों कि जरूरतों के अनुसार इन योजनाओं को उनके लिए लेकर के आती हैँ। अधिकतर योजनाएं देखीं जाती हैँ, जो गरीबों या लोवर मिडिल क्लास के लिए होती है। ऐसे में मजदूरों को कैसे भुला जा सकता है, जिनका एक बड़ा हिस्सा रोजाना कार्य करता है।
सबसे मुश्किल कि बात ये है कि इन मजदूरों कि दिहाड़ी तय नहीं होती है। रोजाना इन्हें काम के अनुसार पैसे मिलते हैँ और रिटायरमेन्ट के बाद पेंशन मिलने का भी कोई प्रावधान नहीं होता है। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए अब भारत सरकार ने मजदूरों के लिए नई पेंशन स्कीम को शुरू किया है। ऐसे में चलिए इस योजना के बारे में ध्यान से बताते हैँ।
अब मजदूरों को मिलेगी हर महीने पेंशन
भारत सरकार देश के गरीब तबकों के लिए तौर पर ढेर सारी योजनाएं चलाती है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट कई सारी योजनाओं को चलाती हैँ। साल 2019 में सरकार ने इस योजना कि शुरुआत करेगी। इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 3000 रुपये कि पेंशन देती है।
18 साल से लेकर 40 साल तक कि उम्र के बीच में मजदूरों को भारत सरकार 60 साल तक पेंशन देना शुरू करती है। इस स्कीम में कम से कम 20 साल तक कंट्रीब्यूशन करना जरूरी होता है।
कहाँ कर सकते हैँ योजना के लिए आवेदन
बताते चलें कि भारत सरकार कि इस पीएम श्रम योगी मानधेन पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लेबर्स अपने शहर में किसी भी पास के जन सेवा केंद्र जा सकते हैँ। वहां पर आपको ऑपरेटर से बात करनी होगी कि पीएम श्रम योगी मानधन योजना में अप्लाई करना चाहते हैँ। फिर आप सभी को ऑपरेटर्स को पासबुक और आधार कार्ड कि पूरी जानकारी देनी पड़ेगी।
फिर ज़ब जन सेवा केंद्र ऑपरेटर पीएम श्रम योगी मानधन योजना में आपके लिए अप्लाई कर सकते हैँ। तो इसके लिए प्रीमियम कि पहली किस्त आपको नगद देनी होगी। इसे आप चेक या कैश के जरिए डिपोजिट करना होगा।