नई दिल्ली: वायुसेना (Airforce) का विमान अचानक क्रैश (Crash) हो गया, जो जंगल में जा गिरा जिसके बाद हड़कंप मच गया. किसी तरह विमान (Jet) से कूदकर दो सवार पायलटों ने जान बचाई. गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. विमान जमीन पर गिरते ही आग की चपेट में आ गया, जिसकी लपटें इतनी तेज थी की रुका भी नहीं जा रहा था.
यह हादसा (Accident) उत्तर प्रदेश के आगरा के सोनिगा गांव के पास में हुआ है. विमान खेतों में गिरते ही लोग देखने को दौड़े. यह लड़ाकू विमान मिग-29 (Fighter Jet Mig-29) पंजाब से उड़ान भरकर अभ्यास के लिए निकला था, जो आगरा जा रहा था. घटनास्थल की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि फाइटर जेट (Fighter Jet) के पास लोगों की भीड़ देखी जा रही है. रक्षा अधिकारियों की मानें तो दुर्घटना की जांच के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
वायुसेना ने दिए जांच के आदेश
भयंकर दुर्घटना के बाद भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का बयान सामने आया है, जिसमें जांच के आदेश दिए गए हैं. वायु सेना ने कहा कि मिग-29 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद आगरा के पास क्रैश (Crash) हो गया. विमान में गड़बड़ी देख पायलट ने तय किया कि विमान को ऐसी जगह उतारा जाए जहां जानमाल का नुकसान ना हो.
इसलिए लड़ाकू विमान (Fighter Jet) को खाली खेत में उतारा गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने जांच के आदेश दिए हैं. जल्द ही आग किस कारण लगी, यह जानकारी जुटा ली जाएगी. इससे पहले भी तनकीनी खराबियों के चलते इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.
2 सितंबर को बाड़मेर में हुआ बड़ा हादसा
इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 फाइटर जेट तकनीकी खराब के चलते क्रैश हो गया था. उस समय भी दुर्घटना कसे हपले पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा था. बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना के अड्टे से प्रशिक्षण पर निकले लड़ाकू विमान में खराब आई थी. बाड़मेर के उत्तरलाई के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद उसमें आग की लपटें निकलने लगी थी. हालांकि, यह इलाका आबादी से काफी दूर है.