अगर आप अंक ज्योतिष को मानते हैँ तो आपको इस बारे में तो पता ही होगा कि दरअसल व्यक्ति के जन्मतिथि के आधार पर एक नम्बर निकाला जाता है, इसे मूलांक भी कहा जाता है। मूलांक बताता है कि एक व्यक्ति का भविष्य कैसा होगा? उसका लोगों के प्रति बिहेवियर कैसा होगा और वे लोगों से किस तरह से पेश आएगा। तो बताते चलें कि हम जिस मूलांक कि बात कर रहे हैँ, वे है मूलांक 4।
समझ लीजिए कि कैसे होते हैँ मूलांक 4 के लोग:
जिन भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने के 4, 13, 22 या 31 तारीख़ को होता है, उन सभी का मूलांक 4 होता है। देखा जाता है कि मूलांक 4 वाले लोग दिमाग़ से काफी ज्यादा तेज होते हैँ। साथ ही जीवन में ये अनेकों समस्या का सामना भी करते हैँ।
मूलांक 4 वाले लोग होते हैँ कैसे:
नहीं होती कभी पैसों कि कमी
मूलांक 4 वाले लोगों के पास अत्यधिक धन होता है और ये जीवन में खूब तरक्की करते हैँ और पैसे कमाते हैँ। देखा जाता है कि अगर इस मूलांक के लोग बिजनेस करते हैँ तो भी सक्सेसफुल होते हैँ। ऐसे में ये एक सफल बिजनेस मैन भी साबित होते हैँ।
होते हैँ काफी ज्यादा घमंडी भी
मूलांक 4 के लोग काफी ज्यादा घमंडी होते हैँ। वहीं, कभी कभी सामने वाले को इन लोगों से बात चीत करके घमंड दिखने भी लग जाता है। ऐसे में इनके रिश्ते खराब होना बहुत ही ज्यादा आम बात होती है।
परिवार का होता है बहुत सारा सहयोग
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलंक 4 वाले लोग हमेशा अपने परिवार का सपोर्ट करते हैँ और उनका ख्याल रखते हैँ। वहीं, ये अपने फैमिली के लिए काफी ज्यादा लकी भी साबित होते हैँ।
दिल के होते हैँ बहुत अच्छे
वैसे तो मूलांक 4 के लोग बाहर से खुद को काफी ज्यादा कठोर दिखाते हैँ, लेकिन असल में ये काफी ज्यादा कोमल और दिल के सच्चे और अच्छे होते हैँ। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि ये लोग दूसरों का दिल देख के पिघल जाते हैँ। वहीं, यहीं उनकी सफलता का कारण भी होते हैँ।