नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट (Retention List) जारी कर सबको चौंका दिया. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली लिस्ट दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की रही, जिसने तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ही रिलीज कर दिया. इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आईपीएल (IPL) भविष्य किस टीम के साथ होगा.
मेगा ऑक्शन 2025 (Mega Auction 2025) का आयोजन दिसंबर में होना संभव माना जा रहा है. इस बार मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर भी बोली लगाई जाएगी. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) किस टीम का हिस्सा होंगे. माना जा रहा है कि ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बन सकते हैं. CSK हर हाल में ऋषभ पंत को अपने पाले में खींचना चाहेगी. अगर ऐसा हुआ तो फिर CSK लिए यह किसी गुड न्यूज की तरह होगा. हालांकि, आधिकारिक रूप से तो अभी किसी ने कुछ नहीं कहा है.
CSK पंत पर लगा सकती तगड़ी बोली
CSK ऋषभ पंत पर तगड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है. हालांकि, CSK ने वैसे अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को भी रिटेन किया है. महेंद्र सिंह धोनी 43 साल केहो चुके हैं, ऐसे में उम्मीद है कि उनका यह आखिरी आईपीएल हो सकता है.
इन सब बातों का ध्यान रखते हुए भविष्य में अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए CSK मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर नोटों की बारिश कर सकती है. ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज के अलावा शानदार विकेटकीपर भी हैं, जो समय-समय पर बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं.
बासित अली भी कर चुके ऋषभ पंत की तारीफ
न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम( Indian Cricket Team) को टेस्ट सीरीज में भले ही 3-0 से शिकस्त दे दी, लेकिन ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. ऋषभ पंत ने आखिरी मैच में शानदार पारी खेली. इतना ही नहीं विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया. इस बीच पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने ऋषभ पंत की तारीफ में कसीदे पढ़े थे. उन्होंने कहा था कि जैसा ऋषभ पंत खेलते हैं उस हिसाब से तो उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 50 करोड़ रुपय की बोली लगनी चाहिए. आईपीएल में ऋषभ ने अभी तक 111 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3284 रन हैं. उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं.