नई दिल्लीः पेंशन प्राप्त करने के लिए सालाना जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) जमा कराने की जरूरत होती है. अगर यह प्रमाण पत्र जमा (life certificate) ना हो तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर आपका जीवन प्रमाण पत्र (life certificate)जमा नहीं हुआ तो फिर समय से कर दें, जिसके लिए आखिरी तारीख भी निर्धारित है. पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) बनवाने के लिए कई बार परेशानियां आती हैं.
सरकारी की तरफ से पेंशनभोगियों की सहूलियत के लिए अब डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र स्कीम (life certificate scheme) का आगाज कर दिया है. इससे आप घर बैठे डिजिटल प्रमाण पत्र (life certificate) बनाने का काम कर सकते हैं जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. जीवन प्रमाण पत्र सीनियर सिटीजनंस पेंशनर्स (Life Certificate Senior Citizens Pensioners) के लिए एक बायोमेट्रिक रूप से सक्षम डिजिटल सेवा है. राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संस्था के पेंशनभोगी इस सुविधा का बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं. बस आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
घर बैठकर स्मार्टफोन से बनाएं डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
क्या आपको पता है कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) बनाने के लिए पेंशनर्स को बायोमैट्रिक डिवाइस की जरूरत नहीं है. इसे किसी भी स्मार्टफोन में फैसे के जरिए बनाने का काम किया जा सकता है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके घर पर ही उपयोग करने का काम किया जा सकता है. ध्यान रहे इसका उपयोग करने के लिए आधार फेस आरडी सेवा की भी जरूरत होगी. आप मोबाइल के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाने के लिए पेंशनर्स को कुछ आवश्यक कागजों की जरूरत रहती है.
जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी बातें
इसके लिए सबसे पहले तो पेंशनभोगी के पास आधार नंबर होना जरूरी है.
इसके बाद पेंशन वितरण एजेंसी के पास आधार संख्या का रजिस्ट्रेशन पहले ही होना चाहिए.
फिर पेंशनर्स के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी होनी चाहिए.
इसके बाद पीपीओ/ईपीपीओ नंबर और पेंशन अकाउंट नंबर होना बहुत ही जरूरी है. .
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने पर ऑपरेटर को वेरिफिकेशन करने की जरूरत होगी. ऑपरेटर का एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद एक ऑपरेटर कई पेंशनभोगियों की डीएलसी बनाने का काम कर सकता है. पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है.