Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इन तैयारियों के तहत सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2025 के लिए कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और वह अगले सीजन के लिए अपनी टीम में राजस्थान के तीन स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगाते दिखाई दे सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह तीन स्टार खिलाड़ी कौन हैं, जिन पर मुंबई बोली लगा सकती है।

इन 3 खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है Mumbai Indians

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जिन तीन खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बोली लगाते दिखाई दे सकती है उसमें सबसे पहला नाम राजस्थान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल का है, जो कि पहले ही मुंबई का ही हिस्सा रह चुके हैं।

मालूम हो कि आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान ने इन तीनों ही स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और ऐसे में मुंबई इनके लिए भारी बोली लगाते दिखाई दे सकती है।

इसी महीने होगा आईपीएल ऑक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने जा रहा है। ऐसे में इस दौरान देखने वाली बात होगी कि 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) किन-किन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है। मालूम हो कि आईपीएल 2025 के लिए एमआई ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

इन पांच खिलाड़ियों को किया है मुंबई ने रिटेन

बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जिन पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा का नाम शामिल है। अगर मुंबई आईपीएल 2025 के लिए जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल कर लेती है तो इसे हरा पाना काफी हद तक असंभव सा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की फूटी किस्मत, आईपीएल 2025 में नहीं कर सकेंगे कप्तानी

Recent Posts