Vastu Tips For Idols: आज के समय लोग घर को ख़ूबसूरती से डेकोरेट करने के लिए तरह तरह कि मूर्तियों व तस्वीरों को रखते हैँ। ये मूर्ति और तस्वीर दिखने में बहुत ही ज्यादा सुन्दर और अट्रैक्टिव होते हैँ। वहीं, वास्तु शास्त्र में घर में मूर्ति लगाने के बारे में विशेष बातें बताई गई हैँ।

इन मूर्तियों को अगर आप अपने घर में रख लेते हैँ तो इससे वास्तु दोष काफी हद तक खत्म हो सकता है। साथ ही घर में आर्थिक तंगी भी दिन प्रतिदिन दूर होती जाती है या खत्म हो जाती है।

ऐसे में आज हम आपको इन मूर्ति के बारे में बतायेंगे, जिन्हें रखना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ होता है:

मछली कि मूर्ति

कहते हैँ कि जो लोग भी घर में पीतल या चांदी से बनी मछली को रखते हैँ। उनके घर में सदैव सुख शांति बनी रहती है और जीवन भर खूब तररकी होती है।

कछुए कि मूर्ति

वास्तु के अनुसार मानें तो कछुए कि मूर्ति रखने से लाभ होता है और घर में धन लाभ होता है। कछुआ स्थिरता और दीर्घायु का प्रतीक होता है। इससे घर में चारों ओर पॉजिटिविटी का संचार होता है।

गाय कि मूर्ति

गाय कि मूर्ति को घर में रखना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। इससे घर में हर तरह कि नेगेटिविटी जड़ से खत्म हो जाती है और घर में चारों ओर केवल और केवल पॉजिटिविटी रहती है। साथ ही बच्चों कि एकाग्रता भी बढ़ती है।

हांथी कि मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर में घर में हांथी कि मूर्ति रखने से व्यक्ति कि ग्रह स्थिति दिन प्रतिदिन मजबूत होती जाती है। साथ ही घर में पॉजिटिविटी का भी संचार होता है। वहीं, इस मूर्ति को बेड रूम में रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।

ऊँट कि मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि मानें तो ऊँट कि मूर्ति को घर में रखना बहुत ही ज्यादा शुभता का प्रतीक होता है। इसके घर में होने से हर तरह कि नेगेटिविटी जड़ से खत्म हो जाती है और घर में चारों ओर पॉजिटिविटी ही रहती है। इसलिए इसे घर में रखना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है।

Recent Posts