Money Plant Vastu Tips: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैँ और धनवान बनना चाहते हैँ तो आज हम एक बेहतरीन सा वास्तु उपाय, लेकर के आ गए हैँ। ये वास्तु उपाय इतने कमाल का है कि आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता है। मात्र इसे अपनाते समय बस आपको थोड़ा सा अधिक ध्यान देने कि जरूरत पड़ेगी और देखते ही देखते आप रिच बन जाएंगे।
वैसे एक बात तो आप भी जानते ही होंगे कि अगर वास्तु के अनुसार भी मानें तो प्लांट्स में काफी ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी पाई जाती है। वहीं, हम में से बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हरियाली और ग्रीनरी से प्यार होता है। वहीं, ऐसा कहा और माना जाता है कि मनी प्लांट का पौधा लगाने से आपके जीवन में पैसों की तंगी खत्म होने के साथ ही जीवन में आपकी काफी ज्यादा तरक्की भी होती है। साथ ही साथ ये भी कहा जाता है कि मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा की आपके उपर बनी रहती है।
वहीं, वास्तु का भी ऐसा ही मानना है कि मनी प्लांट को घर में लगाने से व्यक्ति को पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। अपितु , मनी प्लांट को घर में लगाते समय कई बातों को ध्यान में रखने की जरुरत होती है। क्युंकि यदि आप मनी प्लांट को गलत तरीके से घर में लगाते हैं तो आपके जीवन के उपर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।
कहां लगाएं मनी प्लांट
यदि, वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो मनी प्लांट के पौधे को सदैव किसी बोतल अथवा मिट्टी के गमले में भी लगाया जा सकता है। साथ ही ध्यान रखने कि बात होती है कि मनी प्लांट पौधे के पत्ते कभी भी जमीन पर स्पर्श नहीं होने चाहिए। यानि कि इसकी लता कभी नीचे नहीं छूनी चाहिए। क्युंकि, मनी प्लांट की ऊपर की तरफ बढ़ती हुई बेल अधिक शुभ मानी जाती है।
मनी प्लांट लगाते समय भूलें न और डालें ये चीजें
अगर आपने घर में मनी प्लांट का पौधा यदि लगाया हुआ है तो आप उसमें आप थोड़ा सा गंगा ज़ल और साथ ही तुलसी के पत्तियों को डाल सकते हैँ। क्युंकि कहा जाता है कि ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है और आप धनवान बनते चले जाते हैँ। साथ ही इतना ही नहीं जीवन में आपकी खूब तरक्की और बढ़ोतरी भी होगी। वहीं, ये भी कहा जाता है कि मनी प्लांट में सिक्के डालने से देवी लक्ष्मी और कुबेर देवता काफी ज्यादा खुश होते हैँ। साथ ही जीवन में बरकत होती है और कभी भी पैसों कि कमी का शिकार नहीं होते हैँ।