Home Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में अगर आप बिलीव करते हैँ तो इसमें जीवन जीने के बारे में कई सारी बातें बताई गई हैँ। जो भी व्यक्ति इन्हें फॉलो करता है मान्यता है कि उसके जीवन में कभी भी किसी तरह कि कोई समस्या नहीं होती है। वहीं, वास्तु के अनुसार इस बात का जिक्र किया गया है कि घर में पक्षियों कि तस्वीर लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। पक्षियों कि तस्वीरें लगाने से घर के चारों ऒर पोजीविटी भी आती है। पक्षियों कि तस्वीर लगाने के लिए पूर्व दिशा ही सबसे ज्यादा बेस्ट मानी जाती हैँ।

घर में लगाएं इन पक्षियों कि तस्वीर, होता है शुभ!

घर में गिद्ध कि तस्वीर, लव बर्ड्स कि तस्वीर, नीलकंठ कि तस्वीर, हँस कि तस्वीर वास्तु के अनुसार इन पक्षियों कि तस्वीर घर में लगाना बेहद शुभ और अच्छा माना जाता है। अगर आप चाहते हैँ कि घर में सबको सफलता मिले तो वास्तु के अनुसार इन तस्वीरों को अपने घर में जरूर लगाएं।

कहा जाता है कि घर में पक्षियों कि तस्वीर लगाना इतना शुभ होता है कि आर्थिक समस्या हर तरह कि दूर हो जाती है। वहीं, बरकत कि समस्या जीवन में कभी नहीं होती है। बच्चों के स्टडी रूम में बर्ड्स कि तस्वीर लगाने से उनका पढ़ने में भी मन लगता है। ऐसे में पक्षियों कि तस्वीर अपने घर में जरूर लगाएं।

वहीं, घर में अगर छोटे बच्चे रहते हैँ तो उनके लिए रंग बिरंगी चिड़ियों कि तस्वीरें लगानी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि ये कलरफुल बर्ड्स कि तस्वीरें बच्चों के न केवल दिमाग़ को तेज रखती हैँ, बल्कि उन्हें हेल्थ से जुड़ी समस्या नहीं होती है।

इसके अलावा घर में गौरिया कि तस्वीरें उन व्यक्तियों के रूम में जरूर लगानी जो किसी भी तरह के मानसिक रोग से ग्रसित हैँ या जो लोग डिप्रेशन का शिकार हैँ। इसके पीछे का मुख्य कारण है कि ये चिड़िया व्यक्ति के मूड को फ्रेश रखती है और इतना ही नहीं घर के चारों ओर एक तरह से पॉजिटिविटी फैली रहती है।

इसलिए भी कहा जाता है कि घर में रंग बिरंगी चिड़ियों कि तस्वीरें जरूर लगानी चाहिए, क्युंकि ये शुभता का प्रतीक है।

Recent Posts