Narak Chaturdashi 2024: पूरे विश्व भर में दीपावली का शुभ त्योहार लगातार 5 दिनों तक धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इसकी शुरुआत भी कल यानि कि धनतेरस के दिन से हो चुकी है। आज छोटी दिवाली खूब धूम धाम के साथ मनाया जाएगा, साथ ही छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। जिसे हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष कि चतुर्थी तिथि को धूम धाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।

छोटी दिवाली कि रात्रि को एक दिया मृत्यु के भगवान यम के लिए जलाने का विधि विधान है। अब हम आपको बताते हैँ कि छोटी दीपावली पर पूजा का आख़िरकार शुभ मुहूर्त क्या है? साथ ही नरक चतुर्दशी पर यम का दीपक किस समय जलाएं।

नरक निवारण चतुर्दशी 2024 तिथि 

बताते चलें कि छोटी दीपावली का त्योहार आज यानि कि 30 अक्टूबर को बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाएगा। नरक चतुर्दशी कि शुरुआत 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से शुरू हो चुकी है साथ ही इसका समापन 31 अक्टूबर को यानि कि अगले दिन 03 बजकर 53 मिनट पर होगा। नरक चतुर्दशी में दरअसल सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में यम के दीपक को जलाना चाहिए।

जानिए छोटी दीवाली 2024 के पूजा का शुभ मुहूर्त 

शुभ मुहूर्त कि बात करें इस दिन पूजा के बाद यम का दीपक जलाने का विधान है। ऐसे में छोटी दिवाली का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 49 मिनट से लेकर 7 बजकर 43 मिनट तक रहेगा।

अब जानिए कि यम के दीपक को जलाना क्यों है आवश्यक 

दिवाली कि एक रात्रि पहले यम के दीप को जलाया जाता है। ये दीपक मृत्यु के देवता यमराज के लिए जलाया जाता है। कहा जाता है कि नरक चतुर्दशी के दिन यम का दीपक जलाने से आकाल मृत्यु का डर खत्म हो जाता है। साथ ही प्रार्थना कि जाती है कि यम देव नरक के द्वार को बंद कर दें और अपनी कृपा बरसाये।

जानिए कि कैसा होना चाहिए यम का दीपक

यम के दीप को जलाने के लिए आपको एक चौमुखी दीपक या एक सामान्य से दीप को ले सकते हैँ। फिर इसमें बत्तीयों को चारों दिशाओं कि और इंगित करते हुए लगानी है। फिर दीपक में सरसों के तेल को भर लें। फिर दीपक को जलाने के बाद चारों ओर घुमा दें। इस दीप को आपको घर के बाहर दक्षिण दिशा कि ओर रखना है।

Recent Posts