Honda Activa 110 Scooter लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इस Scooter को खरीदने के लिए जवान लड़कियों के साथ लड़कों में भी काफी उत्साह बना रहता है. त्योहारी सीजन (Festive Season) में Honda Activa 110 Scooter आपके लिए शानदार ऑपशंस हो सकता है. दिवाली के अवसर पर Honda Activa 110 Scooter स्कूटर को खरीदकर आप ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
Honda कंपनी की तरफ से अब Activa 110 Scooter पर फाइनेंस प्लान ऑफर किया जा रहा है. Activa 110 Scooter स्कूटर को ग्राहक कुल 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. Scooter की खरीदारी करने के बाद आपको मंथली ईएमआई (Monthly EMI)भरनी पड़ेगी. डाउन पेमेंट भरने के बाद किस्त भरने लायक आपको लोन मिलेगा. ऑफर की डिटेल नीचे जान सकते हैं.
Honda Activa 110 Scooter की कीमत कितनी
जापान की बड़ी ऑटो कंपनी Honda का Activa 110 Scooter मार्केट में धूम मचा रहा है. मार्केट में इसकी कीमत की बात करें तो 90388 रुपये तक तय की गई है. इसे आप ईएमआई प्लान (EMI Plan) पर सस्ते में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. Scooter के बेस वेरिएंट STD का एक्स शोरूम प्राइस 76684 रुपये है। 7635 रुपये का आरटीओ चार्ज और इंश्योरेंस के करीब 6,000 रुपये चार्ज लिया जाता है.
10000 की डाउन पेमेंट पर खरीदें
दिवाली के मौके पर ग्राहक Honda का Activa 110 Scooter कुल 10,000 की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. इसके अलावा 80388 रुपये की राशि बैंक से लोन के रूप में मिल जाएगी. इस लोन पर बैंक की तरफ से 11 फीसदी सालाना ब्याज लिया जाएगा. तीन साल तक प्रति महीने के हिसाब से ग्राहकों को 2970 रुपये की ईएमआई भरने की जरूरत होगी.
इस Scooter की खरीदारी करने का प्लान आप हाथ से बिल्कुल भी ना जानें दे. करीब तीन साल में आपको 26541 रुपये ब्याज के रूप में जमा करने होंगे. इस हिसाब से ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 1.17 लाख तक पहुंच जाएगी. Honda का Activa 110 Scooter मार्केट में गदर मचा रहा है, जिसका सीधा मुकाबला TVS Jupiter 110, TVS Zest, Hero Xoom, Hero Pleasure+ Xtec से रहता है.