Aadhaar Card Uses: भारत देश में लोगों के पास कई सारे डाक्यूमेंट्स होते हैँ, जिनकी जरूरत कभी न कभी तो पड़ ही जाती है। अगर ये डाक्यूमेंट्स न हों तो इनके बिना सारे काम रुक से जाते हैँ। इन डाक्यूमेंट्स में पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड जैसे अनेकों महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स कि आवकश्यकता पड़ ही जाती है। वहीं, इनमें से सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट आधार कार्ड को ही माना जाता है। इसकी जरूरत आपको कहीं न कहीं पड़ ही जाती है।

स्कूल/ कॉलेज में एडमिशन होने से लेकर के फिर चाहे किसी योजना का फायदा उठाना हो या कहीं होटल या घूमने जाना हो आधार कार्ड कि आवकश्यकता बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है। लेकिन कई ऐसी भी जगहें होती हैँ, जहान कार्य करवाने के लिए आपको अलग डाक्यूमेंट्स कि जरूरत पड़ेगी।

आइए जानते हैँ कौन से हैँ ये डाक्यूमेंट्स:

पीएफ अकाउंट में नहीं यूज़ होता आधार कार्ड

भारत देश में लगभग हर एक के पास पीएफ अकाउंट तो होता ही होता है। इसमें हर महीने पैसे डिपोजिट किये जाते हैँ। पीएफ अकाउंट को भारत सरकार कि संस्था एम्प्लाई प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाइजेशन यानि कि ईपीएफओ ने अपने सभी अकाउंट होल्डर्स के लिए सर्कुलर जारी कर दिया था कि पीएफ अकाउंट में डेट ऑफ़ बर्थ के प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड मान्य नहीं होगा। आपको इसके लिए अलग अलग डाक्यूमेंट्स का यूज़ करना होगा।

पासपोर्ट में नहीं यूज़ होता आधार

अगर पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैँ तो उसमें आप आधार कार्ड को बतौर जन्मतिथी प्रमाण यानि डेट ऑफ़ बर्थ के तौर पर नहीं लगा सकते, इसके लिए आपको अलग डाक्यूमेंट्स कि जरूरत पड़ेगी।

केवल पहचान पत्र के तौर पर कर सकते हैँ यूज़

बीते वर्ष दिसंबर के महीने में यूआईडीएआई (UIDAI) ने एक सर्कुलर जारी किया था। जिसमें बताया कि आधार कार्ड किसी कि व्यक्तिगत पहचान और उसकी प्रमाणिकता को जाहिर करने के लिए यूज़ किया जा सकता है।

Recent Posts