नई दिल्लीः भारत में इन दिनों SUV गाड़ियों का बोलवाला है, जिसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ी हुई चल रही है. इस सेगमेंट में Maruti Brezza, Tata Punch, Tata Nexon और Hyundai Venue जैसी SUV जबरदस्त गाड़ियों में शुमार रहती हैं. बीते महीने यानी अक्टूबर 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री भी बड़े स्तर पर पहुई थी.Maruti Suzuki Brezza ने इसमें टॉप स्थान प्राप्त किया है.

न्यूज वेबसाइट Gaadiwaadi के आर्टिकल के मुताबिक, बीते महीने Maruti Brezza ने 3 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,565 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है. ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर 2023 में गाड़ी को 16050 लोगों ने खरीदारी की थी. आप भी इस गाड़ी को खरीदकर घर ला सकते हैं, जिसका डिजाइन और लुक एकदम शानदार रह सकता है.

Maruti Suzuki Brezza की कीमत

भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki Brezza को आप खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इस एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है. बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV की बिक्री के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दूसरे नंबर रही कौन सी गाड़ी?

Maruti Suzuki Fronx गाड़ी बिक्री के नंबर पर दूसरे नंबर पर रही है. बीते महीने की बात करें तो 45 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,419 यूनिट SUV की बिक्री करने का काम किया है. तीसरे नंबर पर बिक्री की इस सूची में Tata Punch रही है. यह गाड़ी 3 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,740 यूनिट SUV की बक्री की है.

चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट Tata Nexon रहही है. Tata Nexon ने 13 फीसदी की सालाना की गिरावट के साथ कुल 14,759 यूनिट SUV की बिक्रीकी है. पांचवें नंबर की इस लिस्ट में Hyundai Venue रही है. Hyundai Venue ने 6 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ कुल 10,901 यूनिट SUV के बिक्री की है. वहीं, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में लिस्ट में किआ सोनेट रही है.Kia Sonet ने 49 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,699 SUV की बिक्री.

दूसरे नंबर पर रही Toyota टैसर

वहीं, दूसरी तरफ बिक्री की तरफ से इस लिस्ट में सातवें नंबर पर Mahindra XUV 3XO ने 97 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,562 यूनिट SUV की सेल की है. Hyundai EXTER ने 12 फीसदी की हर साल गिरावट के साथ कुल 7,127 यूनिट SUV की बिक्री की है. इस गाड़ी में नौवें नंबर बिक्री की इस लिस्ट में निसान मैग्नाइट रही है. इस गाड़ इस दौरान 21 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,199 यूनिट SUV की बिक्री की गई है, जो किसी बड़े ऑफर की तरह है.

Recent Posts