Honda Activa EV: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है. बाइक्स से लेकर गाड़ी और स्कूटर भी इलेक्ट्रिक अवतार में गर्दा मचाने का काम कर रहे हैं. क्या आपको पता है कि अब Honda अब Activa Electric Scooter को लॉन्च करने वाला है.

इस Electric Scooter को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है. Electric Scooter की रेंज भी एकदम जबरदस्त रहने वाली है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है. आपने Activa Electric Scooter खरीदने का मन बना रखा तो थोड़ा और वेट कर लीजिए.

Activa Electric Scooter के फीचर्स

देश की सड़कों पर कमाल करने को तैयार Activa Electric Scooter जल्द लॉन्च होगा. इसके फीचर्स भी एकदम जबरदस्त रहने वाले हैं, जिसे गांव से शहरों तक में खूब लाइक किए जाने की संभावना है. इसकेइलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश करने के बाद मिड में इसे लॉन्च कर सकती है। नाम भले ही Activa Electric Scooter हो लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह काफी अच्छा रहने वाला है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है.

दमतार Scooter में स्पेस का भी पूरा ध्यान रखने का काम किया जाएगा. ग्लोव बॉक्स से लेकर अंडर सीट स्टोरेज में जगह की कमी नहीं होगी. इसमें 12-13 इंच के व्हील्स देखने को मिल सकते हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.

Activa Electric Scooter की रेंज

Honda के Activa Electric Scooter की रेंज भी दमदार रहने की संभावना है. इसके फ्रंट LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और एक लम्बी चौड़ी सीट भी रहने की संभावना है. इसके साथ ही खराब सड़कों के लिए इसमें काफी अच्छे सस्पेंशन भी देखने को मिलने वाले हैं. Honda Activa EV में कंपनी दो बैटरी पैक के साथ गदर मचाने का काम करेगी. Honda Activa EV स्कूटर की रेंज की बात करें तो 100 से 150 किलोमीटर तक की रेंज देने का काम कर सकती है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है.

Honda Activa EV की कीमत

Honda Activa EV की कीमत भी लिमिट में रहने की संभावना है. कंपनी ने तो कीमत पर अभी कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Honda Activa Electric की कीमत 1 लाख से 1.20 लाख रुपये तक रह सकती है, जो किसी वरदान की तरह साबित होगी.

Recent Posts