Kuber Dev Favourite Plant: हिन्दू धर्म में माँ लक्ष्मी जी और भगवान कुबेर जी को धन कि देवी देवता बताया गया है। वहीं, धन के देवता कुबेर को धन के देवता कि उपाधि दे रखी गई है। वहीं, ऐसा माना जाता है कि कुबेर देवता जी कि कृपा प्राप्त करना चाहते हैँ तो घर में इन पौधों को लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। ऐसे में जानिए कि धन कि प्राप्ति के लिए आप कौन कौन से पौधे को घर पर लगा सकते हैँ।

जानिए कि घर के किस ओर लगाएं पौधा

आपने भी देखा होगा कि बहुत से घरों में क्रासुला के पौधे को लगाया जाता है। क्रासुला के पौधे को इनडोर प्लांट्स कि तरह ही इस्तेमाल भी किया जाता है। ऐसे में अगर आप कुबेर जी कि कृपा पाना चाहते हैँ तो क्रासुला के पौधे को घर के भीतर या आँगन में जरूर लगाएं। यदि ऐसा करते हैँ तो व्यक्ति के धन के योग बनने लग जाते हैँ। साथ ही व्यक्ति को कभी भी धन कि कमी का सामना भी नहीं करना पड़ता है।

क्या है इस पौधे को लगाने कि सही दिशा

कुबेर देव जी के लिए पौधे को जरूर लगाएं। क्युंकि दिशा को ध्यान में रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अगर पौधे को सही दिशा कि ओर लगाया जाए तो इससे घर में सदैव सुख समृद्धि भी बनी रहती है। कुबेर देव जी के लिए क्रासुला के पौधे को लगाने के लिए उत्तर दिशा को सबसे ज्यादा शुभ और अच्छा माना गया है। साथ ही अगर इस पौधे को दक्षिण पश्चिम दिशा कि ओर लगाते हैँ तो सदैव आपको कार्य क्षेत्र में तररकी होती है और जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।

इन बातों का भी रखें खास ख्याल

यदि आप अपने घर के भीतर क्रासुला के पौधे को ऊगा रहे हैँ तो ध्यान में रखें कि इसकी देख रेख करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है। रोजाना नियमित रूप से इस पौधे में पानी डालें और इसे पर्याप्त धूप में रखें। वहीं, इस बात को भी ध्यान में रखें कि अँधेरे वाली जगह में इसे नहीं रखना चाहिए। साथ ही इसे सूखने न दें और इसमें धूल न जमने दें।

Recent Posts