Money Plant Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में एक नहीं बल्कि कई सारे ऐसे पेड़ पौधों के बारे में जिक्र किया गया है जिन्हें घर में लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। ऐसे ही मनी प्लांट के लिए भी कहा जाता है कि इसका घर में होना अति आवश्यक है क्युंकि ये हर तरह कि नेगेटिविटी को अपने आप ही दूर कर देता है। ऑफिस हो या घर आपने भी देखा होगा कि बहुत लोगों को तो ये इतना ज्यादा प्रिय होता है कि इसे अपनी डेस्क के ऊपर जरूर रखते हैँ। ऐसे में अगर आप वास्तु शास्त्र को अनदेखा करके मनी प्लांट के इन चीजों का ध्यान नहीं रखते हैँ तो ये कब आपको नेगटिव एनर्जी देने लग जाएगा और कब कंगाल बना देगा, इसका आपको पता भी नहीं चलेगा।
सबसे पहले तो ये समझ लोजिये कि मनी प्लांट को किधर लगाना चाहिए:
इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि अगर ये गलत दिशा कि ओर लगा हुआ होगा तो ये आपको पॉजिटिव कि जगह नवगेटिव एनर्जी देने लग जाएगा। ऐसे में किस ओर इसे लगाना है ये जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। वहीं, मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने से ही माँ लक्ष्मी जी कि कृपा प्राप्त होती है।
मनी प्लांट को उगाते समय इस बात का रखें अधिक ध्यान
मनी प्लांट को घर के बाहर लगाना तो बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। इसे हमेशा ही घर के बाहरी दिशा कि ओर ही लगाना चाहिए। आप इसे कॉफ़ी मग में भी छोटा सा लगा सकते हैँ। ये दिखने में भी छोटा सा ख़ूबसूरत लगेगा। साथ ही आपके घर में चारों ओर पॉजिटिविटी फैलाएगा वो अलग। इतना ही नहीं आप इसे लेकर के आराम से कहीं भी ट्रैवेल भी कर सकते हैँ। साइज में छोटा होने के कारण आप इसे आराम से इधर उधर लेकर ट्रेवल कर सकते हैँ।
मनी प्लांट के लिए एक बात और कही जाती है कि इसकी लतायें कभी भी जमीन में नहीं लटकनी चाहिए, क्युंकि ये भी शुभ नहीं होता है। मनी प्लांट के लिए दरअसक कहा जाता है कि इसके ऊपर सदैव धन के देवता कुबेर जी और माँ लक्ष्मी जी कि कृपा बरसती है। इसलिए इसकी लताओं का जमीन में लटकना एक तरह से भगवान का अपमान माना जाता है। इसलिए या तो इसे बराबर से काट के रखें। नहीं तो धागे से इसकी लताओं को बांध दें।