नई दिल्लीः नए साल तक भारत में कई गाड़ियां लॉन्च होकर बड़ा धमाल मचा सकती है. 11 नवंबर को Maruti Suzuki की Dzire गाड़ी लॉन्च होगी, जिसे टक्कर देने के लिए Honda की झोली में भी एक नई कार मार्केट (Market) में उतरने का इंतजार कर रही है. बाजार में Honda Amaze गाड़ी को उतारा जा सकता है, जिसके फीचर्स एकदम बहुत शानदार रहने की संभावना है.
Honda Amaze की इन गाड़ियों से टक्कर
लोगों के बीच उतरने को तैयार Honda Amaze लोगों के बीच तहलका मचाने का काम कर सकती है. इसका सीधा मुकाबला Mahindra, Maruti और Tata की गाड़ियों से होने जा रहा है, जो लोगों के बीच धमाल मचाने का काम करेगी. Honda Amaze के मॉडल को लोगों में काफी सपोर्ट मिल सकता है. कंपनी इतना ही नहीं यह गाड़ी Hyundai Aura को भी टक्कर देती नजर आएगी, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल सकता है.
Honda Amaze की कीमत?
सभी के मन में सवाल पनप रहा होगा कि Honda Amaze वेरिएंट की कीमत कितनी रहने वाली है. न्यू जनरेशन गाड़ी Honda Amaze की कीमत करीब 7.50 लाख रुपये तक निर्धारित ररहने की संभावना है. यह एक्स शोरूम कीमत होगी. इसका लुक और फीचर्स भी काफी बढ़िया रह सकता है.
Honda Amaze का लुक और डिजाइन
कंपनी की तरफ से जारी किए गए टीजर में Honda Amaze एकदम शानदार दिख रही है.इसमें शप स्टाइलिंग लाइनंस और हेक्सागोनल ग्रिल के साथ आकर्षक डिजाइन भी जोड़ा गया है. दोनों तरफ LED और DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स हैं. यह गाड़ी काफई हद तक होंडा एलिवेट SUV की तरह दिखाई देती हैं. फॉग लैंप्स को भी अपनी जगह बरकरार रखने का काम किय गया है. इसके साथ ही कंपनी
Honda Amaze के फीचर्स
Honda Amaze के फीचर्स भी एकदम अलग ही रहने की उम्मीद है. कंपनी ने अभी इसका पूरी तरह से खुलासा तो नहीं किया है. गाड़ी में नया डैशबोर्ड लेआउट और अपडेटेड केबिन थीम मिलने की संभावना है. गाड़ी में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स आराम से मिल जाते हैं.
वहीं, सुरक्षा के लिहाज से इस बार Honda Amaze में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड रूप में दिए जाने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, और एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
गाड़ी का माइलेज
Honda Amaze गाड़ी का माइलेज भी एकदम बढ़िया रहने की उम्मीद है. इस वेरिएंट में 1.2 लीटर का i-VTEC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी शामिल रहता है. इसके साथ ही 87.7hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है.