Guruvaar Upay: अगर बात करें अध्यात्म कि तो गुरूवार के दिन को एक खास प्रकार का विशेष दर्जा शास्त्रों में ही दिया गया है। भगवान विष्णु जी को देवतातों का गुरु माना गया है, उन्ही के लिए खासतौर पर ये शुभ दिन समर्पित है। मान्यता है कि जो भी गुरूवार के दिन विष्णु जी कि पूजा अर्चना करता है, उसके जीवन से सभी तरह के कष्ट और समस्या दूर हो जाते हैँ। साथ ही साथ धन और यश कि भी प्राप्ति होती है।
यदि किसी भी व्यक्ति के कुंडली में गुरु कमजोर है तो ऐसे में उस व्यक्ति के जीवन में करियर को लेकर बड़ी समस्या आ सकती है। इतना ही नहीं व्यक्ति धीरे धीरे कैसे और कब कंगाल होता चला जाता है, ये भी उसे मालूम नहीं चलता है। ऐसे में गुरु कि दशा को कुंडली में सुधारना हो या जीवन में होने वाली किसी भी समस्या से छुटकारा पाना हो, उसके लिए ये गुरूवार के उपाय बहुत काम के साबित हो सकते हैँ।
गुरूवार के दिन एक घी का दीपक जलाना होता है बहुत शुभ
प्रति गुरूवार के दिन खास तौर पर जो व्यक्ति घी के दिये का दीपक जलाता है, साथ ही भगवान विष्णु जी कि विधि विधान से पूजा करता है उसे जीवन में कभी भी किसी भी तरह का कष्ट नहीं हो सकता है। ऐसा व्यक्ति सदैव तरक्की करता है और जीवन में जितनी भी कठनाईयां हों, वो उनको पार करके आगे बढ़ता है। वहीं, भगवान विष्णु सहित देवी लक्ष्मी जी कि भी कृपा प्राप्त करता है।
प्रति गुरूवार पाठ करें विष्णु चालीसा का
व्यक्ति जीवन में कितना भी हार जाए अगर वे जीवन में भगवान विष्णु जी के कृपा को हासिल कर ले तो उसका जीवन कभी भी फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा और व्यक्ति को पता तक नहीं चलेगा। हर गुरूवार को कुश के आसान में बैठ के विष्णु जी का पाठ करें, इसके बाद भगवान पर पीले फूल चढ़ा दें।
गुरूवार के दिन ये कार्य करना न भूलें
गुरूवार का दिन भगवान विष्णु जी के अलावा गुरु को भी समर्पित होता है। ऐसे में अपने फेवरेट मेंटर या टीचर से आशीर्वाद लेना बिलकुल भी न भूलें। यदि आप पांच या सात गुरूवार ऐसा करेंगे तो जीवन का फर्क अपने आप ही नजर आ जाएगा।
गुरुवार के दिन करें केसर और दूध का उपाय
गुरूवार के दिन केसर और दूध का उपाय आपकी गृह स्थिति में सुधार लेकर के आ सकता है। गुरूवार के दिन केसर में दूध डाल कर उपयोग में लेकर आएं। इसका भोग अगर आप भगवान विष्णु जी में लगाते हैँ तो जीवन में हर कष्ट दूर हो जाते हैँ।