नई दिल्लीः आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपके पास नहीं तो फिर कई जरूरी काम बीच में लटक जाते हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्या आपको पता है कि अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) भी एटीएम कार्ड (ATM Card) जैसा बन जाएगा. कम साइज वाले आधार कार्ड को आराम से अपनी जेब में रख सकते हैं. एटीएम कार्ड जैसा आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के लिए आपको परेशान नहीं होने पड़ेगा, यह काम आराम से हो जाएगा.
क्या आपको पता है कि अब सरकार की तरफ से पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) की सेवा भी देती है. पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा. अगर आप पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) बनवाना चाहते हैं तो ध्यान से नीचे तक आर्टिकल पढ़ लें, जिससे सब असमंजस की स्थिति खत्म हो जाएगी.
कैसे बनवाएं पीवीसी आधार कार्ड?
इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAi की ऑफिशियल वेबसाइट जाकर लॉगइन करने की जरूरत होगी.
इसमें आपका आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना बहुत ही जरूरी है.
फिर आपको My Aadhaar सेक्शन पर जाकर Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर आगामी पेज पर आपको अपना 12 अंकों का आधार डिजिट डालने की जरूरत होगी.
इसके बाद ओटीपी के साथ अपनी डिटेल्स को वेरिफाई कराने के बाद अपना पीवीसी आधार दिख जाएगा.
फिर इस आधार को ऑर्डर करने के लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
इसके बाद हफ्ते के अंदर आपका एटीएम जैसा आधार आपके घर पहुंच जाएगा.
जल्द अपडेट कराएं आधार कार्ड
जानकारी के लिए बता दें कि UIDAI की ओर से दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी कर दिया है. आपके पास 10 साल पुराना आधार कार्ड और उसे अपडेट नहीं कराया तो फिर देर नहीं करें. 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 निर्धारित कई गई है. UIDAI यह काम कराने की आखिरी तारीख में कई बार इजाफा कर चुकी है.अब आप यह काम कराने में बिल्कुल भी लेटलतीफी नहीं करें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.