PM Kisan Mandhan Yojana: किसानों के उत्थान को सरकार की तरफ से अब कई स्कीम चलाई जा रही है. अगर आप किसान हैं तो हर महीना 3,000 रुपये महीना पेंशन का फायदा उठा सकते हैं. सरकार की तरफ पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) चलाई जा रही है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. इस योजना के तहत किसानों हर महीना पेंशन का फायदा दिया जाएगा.

इस स्कीम से जुड़ने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं. इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करने की आवश्यकता होगी. सरकार ने इस स्कीम के अलावा भी कई योजना चला रखी हैं, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत होगी.

पीएम किसान मानधन योजना से जुड़ी जरूरी बातें

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) से जुड़ने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा. इस योजना को साल 2019 में आरंभ किया था. योजना से जुड़ने के लिए आपकी मिनिमम आयु 18 साल और मैक्सिमम 40 वर्ष होना जरूरी है. जितनी कम उम्र से जुड़ेंगे उतना कम निवेश करना होगा.

अगर आप 18 वर्ष की आयु से योजना में अकाउंट ओपन करवाते हैं तो 55 रुपये महीना का निवेश करना होगा. इसके अलावा अगर आपकी 30 वर्ष है तो हर महीना के हिसाब से 110 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं, 40 साल की उम्र से जुड़ने पर मंथली 220 रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी.

60 साल के बाद मंथली मिलेगी पेंशन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) से जुड़कर आप सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो 60 साल की आयु के बाद मंथली 3,000 रुपये पेंशन का फायदा होगा. इस हिसाब से बुजुर्ग किसानों को सालाना 36,000 रुपये की रकम मिलेगी. यह राशि महंगाई में किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होगी

कैसे कराएं योजना में रजिस्ट्रेशन?

इसके लिए सबसे पहले तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) की वेबसाइट maandhan.in पर जाकर क्लिक करना होगा.

इसके साथ ही वहां जाकर सेल्फ एनरोलमेंट पर क्लिक करने की जरूरत होगी.

फिर आपको मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

फिर ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरकर फॉर्म जमा करनी होगी.

Recent Posts