भारतीय बाजार में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों का दीवानापन लोगों में इस प्रकार छाया है कि वे अब केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना ही पसंद कर रहें हैं। टू व्हीलर्स भी पीछे नहीं हैं। बड़ी कंपनी के साथ साथ अब न्यू स्टार्टअप भी अपना दम दिखा रहें है और लोगों का प्यार उनको पूरी तरह मिल रहा है।
इसी कारण से ओबेन इलेक्ट्रिक ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर EZ को लॉन्च करने लिए कमर कस ली है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 7 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। अभी तक इस बाइक की कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है। कंपनी ने इसका एक जबरदस्त टीजर भी लॉन्च किया है। इस बाइक में आपको LPF बैटरी टेक्नोलॉजी मिल जाती है।
ओबेन कंपनी का दावा है कि इसकी R&D से लेकर बैटरी , मोटर ,व्हीकल कंट्रोल और फास्ट चार्जिंग जैसी जितनी भी महत्वपूर्ण कंपोनेंट होते है उसको इंटरनली ही निर्माण किया गया है। इस समय ओबेन रोर की कीमत 1.50 लाख रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि नई लॉन्च होने वाली बाइक की कीमत इसी के आस पास रहने वाली है।
Revving Up the Future! 🚀⚡️ The Oben Rorr EZ is here to change the game in electric city riding. Save the date—November 7, 2024! Keep your eyes on 91wheels for all the latest updates!
.
.
.#obenrorr #RorrEZ #electricbikes #91wheels pic.twitter.com/pECJZxlhOD— 91Wheels.com (@91wheels) November 1, 2024
जाने क्या है ओवन रोर के फीचर्स
कंपनी के मुताबिक ओबेन रोर में आपको 8KW की परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिल जाता है को की इसको अच्छा खासा प्यार देता है। इसको कंपनी ने 4.4KWH की बैटरी के साथ जोड़ा हुआ है। ओबेन रोर की बैटरी की बात करें तो इसमें LFP बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी दूसरी बैटरी के उपेक्षा डबल लाइफ तक चलता है।
कंपनी के अनुसार ओवन रोर के बैटरी पैक में 50% ज्यादा हिट आब्जर्वर और रेसिस्टेंस और काफी कम एनवायरनमेंट को कम नुकसान पहुंचाता है। इसके पिकअप की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक 3 सेकंड में 0 से 40 KMLP की रफ्तार पकड़ लेता है।
इस बाइक में आपको 100 KMPL तक का टॉप स्पीड मिल जाता है। कम्पनी का दावा है कि यह बाइक फुल चार्ज होने पर 187 KM का सफर आसानी से कर सकता है। इसको 0 से 80% तक चार्ज होने में केवल 2 घंटे लगते हैं।