नई दिल्लीः सभी को उम्मीद थी कि फेस्टिव सीजन (Festive Season)में सोना-चांदी (Gold-Price) की कीमतें सस्ती हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मार्केट में धनतेरस(Dhanteras) के दिन भी सोना-चांदी (Gold Price) की कीमतें उड़ान भरती दिखी, जिससे ग्राहकों को घोर निराशा मिली. आखिरी 24 घंटे की बता करें तो सर्राफा बाजार (Sarrafa Bazaar) में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमतें (Gold Price) बढ़कर 80450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं.

मार्केट में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price Update) 73750 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. इस हिसाब से सोने की कीमतों (Gold Price Update) में 650 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोने के दाम बढ़ने से दिवाली से पहले ग्राहकों की उम्मीदों को करारा झटका लगा. सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले कुछ महानगरों में सोने की ताजा कीमत जान सकते हैं.

कुछ महानगरों में जानिए सोने की कीमत

सोने के रेट बढ़ने से ग्राहकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. भुवनेश्वर में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price Update) 80450 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. यहां 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 73750 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. दिल्ली में भी सोने की कीमतों (Gold Price) में बंपर इजाफा देखने को मिला, जिसके बाद 24 कैरेट का रेट 80600 रुपये और 22 कैरेट का भाव 73900 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया.

मुंबई में भी सोने के बढ़ते दाम ने आम लोगों की जेब का बजट डगमगा दिया. 24 कैरेट गोल्ड 80450 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 73750 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. चेन्नई में 24 कैरेट वाला सोना 80450 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 73750 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. कोलकाता में भी सोने की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की जेब का बजट बिगाड़ दिया. यहां 24 कैरेट का रेट 80450 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 73750 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया.

जल्द जानिए सोने की प्योरिटी

भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Sarrafa Bazaar)  में सोना खरीदने से पहले इसकी प्योरिटी जान सकते हैं. खरीदारी करने से पहले हॉलमार्क में सोने की की शुद्धता के बारे में जान सकते हैं. मार्केट में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price Update) 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा रहता है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. सोना खरीदने से पहले आप जरूरी बातों को जान सकते हैं.

Recent Posts