Weather Alert: अक्टूबर महीना अब आखिरी पड़ाव पर है, जहां लोग दिवाली की तैयारियों में व्यस्त हैं. दिवाली की तैयारी के बीच कुछ इलाकों में मौसम (Weather) खराब हो सकती है. राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब होती जा रही है, जो आगे और भी बदतर होने की उम्मीद है. यूपी और बिहार में सुबह शाम भले ही तापमान में गिरावट देखी जा रही हो, लेकिन दिन में अभी भी गर्माहट है.
हालांकि, कुछ समय से पहाड़ी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ पनप रहा है, जिससे कई जगह मौसम (Weather) खराब भी हो सकता है. चक्रवात दाना की आफ तो टल गई, लेकिन असर अभी भी जारी है. चक्रवात के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश (Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है.
How India Meteorological Department Established a Robust Cyclone Warning System
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 29, 2024
(Remembering 1999 Odisha Super Cyclone: A day when all hope was lost)
Cyclone warning and management in India : An End to End System
Link: https://t.co/6D2kqmTDXj#SuperCyclone1999 #SuperCyclone… pic.twitter.com/dwwhxR4lMC
24 घंटे यहां बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, आगामी 24 घंटों में पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. इससे मैदानी हिस्सों में मौसम (Weather) परिवर्तन हो सकता है. राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मौसम बदलाव होने की संभावना जताई गई है.
Rainfall Warning : 02nd November 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 29, 2024
वर्षा की चेतावनी : 02nd नवंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu #Kerala @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@tnsdma @KeralaSDMA pic.twitter.com/ufRWOQYoI5
आईएमडी (IMD) के अनुसार, 24 घंटे को दौरान, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, कोंकण और गोवा में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार में में भी बिजली की चमक के साथ बारिश (Rain) हो सकती है. दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, गुजरात और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मामूली बारिश (Rain) का दौर जारी रह सकता है.
31 से 3 नवंबर तक यहां होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, कई राज्यों में 3 नवंबर तक बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. आईएमडी (IMD) ने तमिलनाडु,पुडुचेरी, कराईकल और केरल में तेज बारिश (Rain) हो सकती है. इसके साथ ही तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के तमाम इलाकों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Rain) का दौर जारी रह सकता है.
वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 31 से 3 नवंबर तक हल्की-फुल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. 2 नवंबर तक कर्नाटक के आंतरिक इलाकों में गरज के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.