बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात ‘दाना’ अब विकराल रूप लेने लगा है, जिसके चलते कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के संकट को देखते हुए एक्सप्रेस और पैसेंजर सहित 190 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. मछुआरों को समुद्री किनारों से दूरी बनाने की हिदायत दी गई है. हवा की गति काफी तेज रह सकती है. दूसरी तरफ हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अब तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है, जहां बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद जताई गई है. चक्रवात दाना कई इलाकों में तांडव मचा सकता है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
The cyclonic storm “DANA” (pronounced as Dana) over Eastcentral & adjoining westcentral Bay of Bengal moved north-northwestwards with a speed of 15 kmph during past 6 hours, intensified into a severe cyclonic storm over central & adjoining northwest Bay of Bengal and lay centred… pic.twitter.com/nFgW4BjCMQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 23, 2024
इन हिस्सों में चक्रवात ‘दाना’ का कहर, बारिश शुरू
चक्रवाती तूफानी दाना अब कई इलाकों में सक्रिय हो गया है, जिसके बाद आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई है. ओडिशा के केंद्रपाड़ा और भद्रक जिले के कई इलाकों में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसके साथ ही ये पट्टियां घुमावदार तरीके से तूफान के केंद्र से दूर होती दिख रही हैं. इससे प्रभावित क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर जारी है.
पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक चक्रवाती तूफान "दाना" के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।#IMDWeatherUpdate #imd #bayofbengal #weather #weatherforecast… pic.twitter.com/7m97XfFHXD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 23, 2024
आईएमडी की मानें तो 24 अक्टूबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. यहां बादलों की गरज के साथ बिजली भी चमकने की गतिविधियों होने की संभावना है, हवाओं की गति 40-50 किमी प्रति घंटा के साथ अब 60 किमी तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. चक्रवात दाना को लेकर झारखंड में भी झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर द दिया है. 25 अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और गति से हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है.
Rainfall Warning : 26th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 23, 2024
वर्षा की चेतावनी : 26th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #odisha #Jharkhand #WestBengal @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@osdmaodisha @prdjharkhand @wbdmcd pic.twitter.com/UkuxpKwC43
190 ट्रेनें रद्द
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के खतरे को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाया है. पूर्व रेलवे की ओर से तूफान आने की संभावना को देखते हुए गुरुवार रात 8 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक अपने सियालदह डिवीजन में 190 ट्रेन रद्द करने का फैसला लिया है. जो यात्री इन ट्रेनों से यात्रा के लिए पहले से ही टिकट बुक कराए हुए थे, उनको पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. चक्रवाती तूफान को देखते हुए रेलवे की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है.