मानसून अब पूरी तरह से विदाई ले चुका है, जिससे कई हिस्सों में लोगों को बारिश से राहत मिल गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर देहरादून तक अब मौसम का मिजाज तेजी से करवट बदल रहा है. पूर्वोत्तर राज्यों अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान के स्तर में कमी देखने को मिल रही है. इसके अलावा दक्षिणी राज्यों में भी बारिश ने लोगों का जीना हराम कर रखा है.
क्या आपको पता है कि अब बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात तूफान डाना सक्रिय होने लगा है, जिससे आगामी दिनों में कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार को कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि, उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में तापमान के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
कई इलाकों में तूफान के साथ बारिश की आशंका
आईएमडी के अनुसार, बंगाल के कई जियों में मंगलवार को तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. यह बारिश शनिवार तक जारी रहने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मछुआरों को समुद्र में जाने से इनकार कर दिया है. पूर्व मोदिनीपुर व दक्षिण परगना जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. तूफान से प्रभावित जिलों की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर अगले 24 घंटे के दौरान एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है#IMDWeatherUpdate #imd #bayofbengal #weather #weatherforecast #weatherupdate @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@DrJitendraSingh @osdmaodisha @wbdmcd @APSDMA pic.twitter.com/q5thmVipXC
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 20, 2024
आईएमडी के मुताबिक, 23 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी जारी कर दी है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्सों को प्रभावित कर सकता है. मौसम प्रणाली के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ से बढ़ने 22 अक्टूबर की सुबह तक दबाव में तब्दील होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना जताई गई है.
Rainfall Warning : 22nd October to 26th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 20, 2024
वर्षा की चेतावनी : 22nd अक्टूबर से 26th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar #gujarat #odisha #kerala #WestBengal #AndhraPradesh@moesgoi @ndmaindi… pic.twitter.com/vYO1CJdvTG
इन हिस्सों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 23 से 25 अक्टूबर तक बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. मछुआरों को 21 अक्टूबर तक तट पर लौटने की सलाह दी गई है.
इसके साथ ही ओडिशा के कई इलाकों में 23 अक्टूबर से भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही तटीय क्षेत्र के कई जगह 24-25 अक्टूबर को 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है.