नई दिल्लीः IPL के 18वें सेशन की तैयारियों पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. सभी फैंस को इस बात का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है कि रिटेंशन लिस्ट (Retention List) कब जारी होगी. उम्मीद है कि 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को रिटेंशन लिस्ट (Retention List) आ सकती है. Mega Auction दिसंबर में आयोजित हो सकता है. इससे पहले सभी की नजरें Mumbai Indians की रिटेंशन लिस्ट पर है.
Mumbai Indians किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है. उम्मीद है कि Mumbai Indians एक बार फिर अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को रिटेन कर सकती है. कुछ दिन पहले चर्चा थी रोहित शर्मा किसी दूसरी फ्रेंचाइजी में जाने के ऐलान कर सकते हैं, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है. टीम को रिटेंशन लिस्ट (Retention List) में कई बातों का ध्यान रखना होगा. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करना तो तय माना जा रहा है.
रोहित शर्मा को किया जा सकता रिटेन
Mumbai Indians के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर फिर दांव लगाया जा सकता है. बतौर कप्तान 5 बार खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा को रिटेन किए जाने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने Mumbai Indians के लिए शानदार बल्लेबाज और कप्तानी कर फैंस का दिल जीतने में कोई कसर अधूरी नही छोड़ी है. Mumbai Indians हर हाल में उन्हें 2025 में अपने पास रखना चाहेगी.
हार्दिक पंड्या बने रहेंगे कप्तान
IPL के 18वें सेशन में भी Mumbai Indians के कप्तान हार्दिक पांड्या के ही बने रहने की उम्मीद है, Mumbai Indians की रिटेंशन लिस्ट (Retention List) में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल रहने की संभावना है. IPL के पिछले सेशन में हार्दिक पांड्या ने टीम की कप्तानी की थी. Mumbai Indians ने उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर अपना कप्तान नियुक्त किया था. रोहित शर्मा को अचानक कप्तान से हटाया गया था, जिसके फैसले की फैंस ने खूब आलोचना की थी.
जसप्रीत बुमराह को किया जाएगा रिटेन
Mumbai Indians की ओर से जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया जा सकता है. उन्होंने IPL में अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया है. कई बार शानदार गेंदबाजी कर Mumbai Indians को जीत दिलाने का काम किया है. अब उन्हें रिटेंशन लिस्ट (Retention List) में शामिल किए जाने की पूरी उम्मीद है.
सूर्य कुमार यादव बनेंगे पसंद
IPL में तूफानी बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की सांस फुलाने वाले सूर्य कुमार यादव को भी Mumbai Indians की ओर से रिटेन किया जा सकता है. चर्चा है कि फ्रेंचाइजी एक बार फिर सूर्य कुमार यादव को रिटेन कर सकती है. उन्होंने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर इतिहास बनाने का काम किया है.