Weather Alert: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण राज्यों तक एक बार फिर मौसम (Weather) का मिजाज काफी रंग बदलता दिख रहा है. दक्षिण भारत के इलाकों में जहां बारिश (Rain) का दौर देखने को मिल रहा है तो वहीं उत्तर राज्यों में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. यूपी, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा व दिल्ली में तापमान का स्तर काफी नीचे लुढ़कता जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा भी जहरीली हो गई, जहां आसमान में धुंध दिख रही है. पूर्वोत्तर राज्यों में भी तापमान के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई राज्यों भारी बारिश (Heavy Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है. इतना ही नहीं यहां बादलों की गरज और बिजली कड़कने की भी संभावना जताई है.
Rainfall Warning : 05th November 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 2, 2024
वर्षा की चेतावनी : 05th नवंबर2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #andaman #nicobar@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @Andaman_Admin pic.twitter.com/z5WXVhQ4f8
इन हिस्सों में होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के तमाम हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, प्रकाशम, एसपीएसआर नेल्लोर, वाईएसआर कडपा और अन्नमय्या में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही तिरुपति और चित्तूर में भी तेज बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है.
Rainfall Warning : 03rd November 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 2, 2024
वर्षा की चेतावनी : 03rd नवंबर2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #tamilnadu #kerala@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @tnsdma @KeralaSDMA pic.twitter.com/0L6vdYgjNk
तमिलनाडु के कई कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी और विरुधुनगर में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही रामनाथौरम, शिवगंगई, डिंडीगुल, मदुरै, पुदुक्कोट्टई और तिरुचिरापल्ली में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. करूर, त्रिरुपुर, कोयंबटूर, इरोड, नीलगिरी और नामक्कल में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है. धर्मपुरी, सलेम, तंजावुर और पेरम्बलूर भी भी झमाझम बारिश हो सकती है.
यहां भी होगी तेज बारिश
आईएमडी (IMD) ने कर्नाटक और केरल के कई इलाकों में तेज बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. इडुक्की, एर्नाकुलम, पलक्कड़, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझिकोड में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
इसके अलावा कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. राज्य के उडुपी, चिकमगलूर, दक्षिण कन्नड़, हसन और मांड्या में तेज बारिश हो सकती है. चामराजनगर, मैसूर और कोडागु में आज भारी बारिश होने की चेतावनी जारी (Rain Alert) कर दी है.