Weather Forecast: उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों में मानसून की विदाई के बाद अब सर्दी का सिलसिला दस्तक दे चुका है. सुबह-शाम में तापमान काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे मौसम ठंडा हो चुका है. देश की राजधानी दिल्ली में यही हालत है, जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जहां मौसम का मिजाज काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है.
इसके साथ ही दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है, जहां सड़कों पर पानी भरने से जीना मुहाल हो गया है. शुक्रवार की रात में भी कर्नाटक और केरल में कई जगह बारिश होने से तापमान का स्तर काफी नीचे लुढ़क गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक, कर्नाटक के कई इलाकों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. राज्य के बेल्लारी, दावणगेरे, चित्रदुर्ग और तुमकुर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बीते कुछ घंटे से यहां रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से मौसम काफी सुहावना बना रहने की संभावना है. इसके साथ ही तमिलनाडु के सभी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Rainfall Warning : 20th October to 24th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 18, 2024
वर्षा की चेतावनी : 20th अक्टूबर से 24th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar #gujarat #odisha #kerala@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive… pic.twitter.com/3SFYh3Mufi
आंधी-वज्रपात के साथ कुछ जिलों में हल्की से तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है. बारिश से मौसम काफी सुहावना बने रहने की संभावना है. झारखंड की राजधानी रांची सहित 8 जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी क दी है. लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में भी तेज बारिश हो सकती है.
आंध्र प्रदेश और केरल में तेज बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के तमाम हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, इन जिलों में एनटीआर, अनकापल्ली, एलोरा और पालनाडु में तेज बारिश हो सकती है. अनंतपुरामु, श्रीसत्यसाई, चित्तूर और तिरुपति में भी तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही केरल में भी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. केरल के सभी जिलों में आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.