नई दिल्लीः दिवाली का पर्व बीत चुका है और आज 2 नवंबर है, जहां मौसम(Weather) का मिजाज काफी तेजी से रंग बदलता जा रहा है. राजधानी दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो गई है. आसमान में धुआं छाने से लोग भी मास्क लगाकर निकलने को मजबूर हैं. वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने से एक्यूआई (AQI) भी लगभग 400 के करीब दर्ज किया जा रहा है, जो अत्यंत खराब श्रेणी में आता है.

उत्तर भारत (North India) के कुछ पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी होने से लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. बाजारों में भी अब गर्म कपड़ों की खरीदारी को भीड़ उमड़ रही है. पाकिस्तान और हिमालय की ओर से हवा भी तेजी से चल रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है.

दिल्ली में बिगड़ा हवा का मिजाज

राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद आसमान में धुंध छाने से हवा जहरीली हो गई है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की रिपोर्ट की मानें तो 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बृहस्पतिवार को 328 तक दर्ज किया गया था. यह अब दिवाली के बाद बढ़कर 360 हो गया, जो पहले के अपेक्षा अधिक वृद्धि नहीं मानी जा रही है. बीते साल दिवाली की तुलना में पीएम 2.5 के स्तर में चार प्रतिशत की कमी देखने को मिली.

उधर, दक्षिण भारत (South India) में जैसे ही चक्रवात कमजोर पड़ा, ठीक वैसे ही हवाएं तेज हो गई हैं.इतना ही नहीं दक्षिण राज्यों के कुछ इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर-पूर्वी मानसून के चलते तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में लगातार बारिश (Rain) देखने को मिल रही है.

यहां बारिश होने की चेतावनी

आईएमडी (IMD) के अनुसार, दक्षिणी कर्नाटक और तमिलनाडु में बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश (Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही केरल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, तमिलमाडु में 110 मिलीमिटर, कोस्टल कर्नाटक, गोवा और केरल में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई.

आईएमडी (IMD) की मानें तो उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड में सर्दी का एहसास होने लगा है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तो कई इलाकों में सर्दी से बचने को गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं.

Recent Posts